रैसलमेनिया 33 के पहले WWE फास्टलेन आखरी पे पर व्यू था और इसे तेज शो कहना इसे कम आंकना होगा। ऐसा कहकर हम क्रूज़रवेट चैंपियनशिप, समोआ जो बनाम सैमी जेन और ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम रोमन रेन्स के मैच से उनका श्रेय नहीं छीन रहे। शो पर बहुत कुछ अच्छा हुआ और बहुत कुछ ऐसा है जो नहीं हुआ। अफवाहें थी की मैच में द अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर दखल दे सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। यहां तक की पॉल हेमन ने भी इसके संकेत दिए थे। अगर ऐसा कुछ होता तो दर्शक हैरान रह जाते और इससे थोड़ा और बेहतर बन सकता था। लेकिन हम यहां पर उन लम्हों का जिक्र करेंगे जो शो पर हुई। शो पूरी तरह से अच्छा नहीं है, यहां पर कई गलतियां भी हुई। हम यहां पर WWE फास्टलेन 2017 पर हुई गलतियों का जिक्र करेंगे: #5 बुकर टी और सोशल मीडिया शो की गलतियां प्री शो के शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही शुरू हो गयी। पैनल ने बात सोशल मीडिया को लेकर छेड़ी, इसे अक्सर टॉम फिलिप्स किया करते थे। टॉम फिलिप्स बैकस्टेज नहीं थे लेकिन फिर भी बुकर टी ने कहा, कहाँ है वो "गंदी चिड़िया?" जी हाँ, यहां पर बुकर टी 5 बार के चैंपियन को सोशल मीडिया पर स्कैंडल का जिक्र कर रहे थे। उनपर आरोप है कि वो अपने मंगेतर को धोखा दे रहे हैं। अच्छी बात है कि इसे लेकर उनके खिलाफ कोई करवाई नहीं हुई। लेकिन इसी बहाने चार्ली कारुसो सुर्ख़ियों में हैं। #4 तर्मक पर फंस गए इस सेगमेंट को मिक फॉली को अकेले करना पड़ा क्योंकि स्टेफ़नी मैकमैहन का जहाज देरी से चल रहा था। उन्होंने बताया कि उन्हें शो फ़ोन पर देखना पसंद नहीं है, लेकिन वो कितना शो देख रही थी ? शो के शुरू में तो वो अधिकतर समय फॉली को फ़ोन पर कुछ न कुछ कहती रही तो उस दौरान वो फ़ोन कैसे इस्तेमाल कर सकती थी? जिंदर महल और रुसेव के मैच के बाद हमने स्टेफ़नी का कोई कॉल नहीं सुना। लगता है तब से उन्होंने मैच देखना शुरू कर दिया था। #3 किसी को आइसक्रीम नहीं खाना न्यू डे आइसक्रीम सुनकर अच्छा लगा, लेकिन फास्टलेन पर जब ये आइसक्रीम सामने आई तो इसे खाने का मन नहीं हुआ। लेकिन आइसक्रीम के साथ उनकी हरकतें देखकर उसे खाने की इच्छा मर गयी। कुछ अजीब हो रहा है। साल 2017 का स्तर पिछले कुछ सालों के मुकाबले थोड़ा अलग होगा, लेकिन क्या DX अपने समय में ऐसा कुछ करती ? मेरे ख्याल से आप 'स्कीट' शब्द को कृपया गूगल न करें। #2 एल्बो से चूके रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली ने शार्लेट को हराया और इस बीच उनसे एक गलती हो गयी जब वो बॉटम रोप पर एल्बो देने जा रही थी। उनसे पहली कोशिश में इसे करते हुए दिक्कत हुई और फिर वापस उनसे गलती हो गई। इस मैच के अंत में भी गलती थी। जब साशा बैंक्स ने मैच में दखल दिया तब उनका वार भी सही से नहीं लगा। उन्होंने हल्का सा थप्पड़ मारा। अगर कोई फुटेज देखे तो बता सकता है कि यहां पर DQ से शार्लेट की जीत हुई। #1 दो मूव्स और एक नया चैंपियन मैं इवेंट पर ऐसा कुछ होगा इसकी हमे कल्पना थी, लेकिन फिर भी हमे हैरानी हुई। क्रिस जैरिको के म्यूजिक के बाद केविन ओवन्स का ध्यान भटका। इसके बाद बिना ज्यादा मेनहत किये, बिल गोल्डबर्ग ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया। गोल्डबर्ग के साथ कई यादें जुडी है, लेकिन क्या वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ केवल ढेड़ मिनट तक रैसलिंग करेंगे ? रैसलमेनिया पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनका मैच बड़ा मैच होगा, लेकिन अब तो वो मेन इवेंट बन चूका है। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी