Ad
इस सेगमेंट को मिक फॉली को अकेले करना पड़ा क्योंकि स्टेफ़नी मैकमैहन का जहाज देरी से चल रहा था। उन्होंने बताया कि उन्हें शो फ़ोन पर देखना पसंद नहीं है, लेकिन वो कितना शो देख रही थी ? शो के शुरू में तो वो अधिकतर समय फॉली को फ़ोन पर कुछ न कुछ कहती रही तो उस दौरान वो फ़ोन कैसे इस्तेमाल कर सकती थी? जिंदर महल और रुसेव के मैच के बाद हमने स्टेफ़नी का कोई कॉल नहीं सुना। लगता है तब से उन्होंने मैच देखना शुरू कर दिया था।
Edited by Staff Editor