Ad
रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली ने शार्लेट को हराया और इस बीच उनसे एक गलती हो गयी जब वो बॉटम रोप पर एल्बो देने जा रही थी। उनसे पहली कोशिश में इसे करते हुए दिक्कत हुई और फिर वापस उनसे गलती हो गई। इस मैच के अंत में भी गलती थी। जब साशा बैंक्स ने मैच में दखल दिया तब उनका वार भी सही से नहीं लगा। उन्होंने हल्का सा थप्पड़ मारा। अगर कोई फुटेज देखे तो बता सकता है कि यहां पर DQ से शार्लेट की जीत हुई।
Edited by Staff Editor