ऐसा अक्सर नहीं होता कि अनाउंस टीम कुछ ही पलों में दर्शकों के दिल मे जगह बना ले, लेकिन ऐसा ही कुछ ओबैद कड़वानी और शेज़ सरदार के साथ हुआ। भले ही वो हिंदी में बोल रहे हों, लेकिन दर्शकों ने "माइंडब्लोइंग मैचेस", "WWE" और "पेबैक" शब्दों पर प्रतिक्रिया दे रही थी। दोनों ने बहुत ज्यादा उत्साह के साथ, एकसाथ "पेबैक" चिल्लाया और ये लम्हा कमाल का था। माइकल कोल को ओबैद और शेज़ का उत्साह पसंद आया और उन्होंने ने भी "पेबैक" चिल्लाने की कोशिश की, लेकिन बुकर टी ने उनका साथ नहीं दिया।
Edited by Staff Editor