15 मिनट्स तक सैथ रॉलिन्स और समोआ जो के बीच अच्छा मैच चला। ये अच्छी बात है।रॉलिन्स की जीत से थोड़ी हैरानी हुई, लेकिन फिर भी समोआ जो प्रभावशाली दिखें। यहां पर रेफरी ने तीन काउंट थो कर दिए, लेकिन ये सही तरीका नहीं था। समोआ जो का बायां कंधा मैट पर नहीं था। रेफरी इसके बिल्कुल सामने थे और फिर भी उन्होंने इसे काउंट कर दिया। लगता है उन्हें चश्मे की ज़रूरत है।
Edited by Staff Editor