क्या यहां पर एक बड़ा डबल टर्न हो सकता था? ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेन्स ने मिलकर एक कमाल का मेन इवेंट शो दिया, लेकिन यहां पर दर्शकों ने वैसी प्रतिक्रिया नहीं दी, जिसकी हमे उम्मीद थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन यहां पर बेकाबू दिखे और उन्होंने ज़रा सा भी रहम नहीं किया। यहां पर वापस सब चीजें रोमन रेन्स के विरुद्ध दिखीं। यहां पर ब्रॉन ने रोमन के साथ जो किया वो अगर किसी और के साथ करते तो उन्हें सहानभूति ज़रूर मिलती। रोमन रेन्स यहां पर विशेष थे। मार खाने के बाद जब वो वापस लौट रहे थे तब दर्शकों ने "यू डिज़र्व इट" और "थैंक यू, स्ट्रोमैन" के चैंट शुरू कर दिए। शो के बाद भी स्ट्रोमैन का दिल नहीं भरा और उन्होंर रोमन पर हमला करने के लिए एम्बुलेंस का दरवाजा निकाल लिया। यहां पर आपको चैंट्स थो साफ सुनाई नहीं दी होगी, लेकिन आप पता कर सकते थे कि दर्शक क्या कह रहे हैं। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी