समरस्लैम को WWE के दूसरे सबसे बड़े शो के रुप में प्रमोट किया गया और इसी कड़ी में कल समरस्लैम के शो का शानदार समापन हुआ। ब्रुकलिन के बार्कलेज सेंटर ने इस शो की मेजबानी की। समरस्लैम के खत्म होने के बाद अब बारी थी मंडे नाइट रॉ की। शनिवार को NXT इवेंट और रविवार को समरस्लैम के बाद फैंस में थकान साफ रुप से देखा जा सकती थी। फैंस की इस थकावट में तब पागलपन आ गया जब फिन बैलर और जेसन जार्डन के मैच के दौरान फैंस को रिंग के चारों तरफ बीचबॉल का यूज करते देखा गया, जिसके बाद कई फैंस को एरिना से निकाल दिया गया। इसी कड़ी में हम शो की 5 बड़ी गलतियां लेकर आए है, तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं रॉ के इस एपिसोड पर हुई 5 बड़ी गलतियों पर।
रात की पहली लहर
WWE ने अपने फैंस के लिए क्रूज़वेट चैंपियनशिप डिवीजन के लिए शर्त लगा दी। रॉ के बीच में ही हर एक सिंगल प्रतिभागी ने जॉबर एंट्रैस के रुप में 8 मैन टैग टीम में एंट्री की। इसका मतलब यह था कि वह पहले से ही रिंग में थे, जब शो कमर्शियल ब्रेक के बाद वापस आया था। इस मैच में हमें बहुत सारा टैलेंट देखने को मिला, लेकिन क्राउड को इसकी स्टोरी न बताने के लिए किसकी गलती है। यह वाकई हैरानी वाली बात है फैंस ने इस मैच ज्यादा महत्व न देने का फैसला किया।
जब गर्दन टूटते बची
समरस्लैम पर सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ नए रॉ टैग टीम चैंपियन बनें, जिसके बाद रॉ पर हार्ड़ी बॉयज़ के साथ उनका रीमैच था। दोनों के बीच हुआ काफी शानदार था, फैंस को यह मैच काफी समय तक याद रहेगा लेकिन मैच के दौरान एक मूव के दौरान सैथ रॉलिंस की गर्दन टूटते- टूटते बची।
एरिना का नाम लेने में मिज ने गलती की
यह काफी अजीब पल था जब मिज रिंग में रोमन रेंस और जॉन सीना के साथ खड़े थे और खुद को क्राउड के सामने पंसदीदा बनने की कोशिश करते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि द मिज की प्रोमो कट करने की क्षमता शानदार है। इन सब के बावजूद मिज की माइक पर हमें एक गलती देखने को मिली, जब उन्होंने बार्कलेज एरिना का नाम लेते समय ‘एल’ का यूज नहीं किया और उसकी जगह उन्होंने एक एक्सट्रा ‘एस’ का यूज किया।
और ज्यादा बीचबॉल
समरस्लैम के दौरान एरीना में मौजूद फैंस बीचबॉल से खेल रहे थे, उस दौरान रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का मैच चल रहा था। सिजेरो रिंग से उतरकर क्राउड के बीच भागे और उन्होंने बॉल को पकड़ा और पूरी तरह से फाड़ दिया। इस कारण फैंस रॉ में भी कुछ ऐसा ही करते हुए नजर आए। मेन इवेंट पर टैग टीम मैच के दौरान समोआ जो और सीना के बीच सामना होने के दौरान फैंस ने बीचबॉल के साथ खेलना शुरु कर दिया। यह काफी दुखद इसलिए था क्योंकि एक बार फिर उन्होंने बीचबॉल के जरिए शो को हाईजैक करने की कोशिश की।
बिग कैस चोटिल हो जाते हैं
क्या बिग कैस की यह चोट सबसे खराब समय आई है? समरस्लैम पर उन्होंने बिग शो को हराया और फिर स्ट्रीट फाइट पर एंजो अमोरे के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता को खत्म करने वाले थे। हमें विश्वास था कि उन्हें बड़ी और काफी बेहतर चीजों के लिए तैयार किया गया है, लेकिन उनकी पैर की यह चोट काफी दुखद है। बिग कैस कि इस चोट में शायद किसी की गलती नहीं थी, क्योंकि जब वह रिंग से बाहर निकल रहे थे तब वह अपने बैलेंस को संभाल नहीं पाए। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: अंकित कुमार