मंडे नाइट रॉ की शुरुआत सुपरस्टार शेकअप के साथ हुई, जिसमें आश्चर्यजनक रुप से कई स्मैकडाउन के सितारों के नाम सामने आए। कई नए नाम भी थे, लेकिन हम कह सकते हैं कि सभी महत्त्वपूर्ण नहीं थे। स्मैकडाउन के कई बड़े सितारे रॉ में शामिल हुए, इनमें डीन एम्ब्रोज़, द मिज, एलेक्सा ब्लिस भी शामिल हैं। जिन्होंने इस सुपरस्टार शेकअप में अपना ध्यान सबकी ओर खींचा और साथ ही अपनी उपस्थिति का प्रभाव भी डाला।
इस शो को दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन का खतरनाक रुप देखने को मिला, माइकल कोल रोमन रेंस का इंटरव्यू कर रहे थे, तभी अचानक से ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस पर हमला कर दिया जिससे रोमन रेंस की हालत काफी गंभीर हो गई।
डीन एम्ब्रोज़ के लिए यह मंडे नाइट रॉ सबसे शानदार रात थी, चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में डीन एम्ब्रोज़ ने केविन ओवंस को मात दी। इसके अलावा कई शानदार फिउड देखने को मिला। एक और दूसरे मैच में फिन बैलर ने जीत हासिल की। देखा जाए तो रॉ का यह एपिसोड़ कई मायने में शानदार था, लेकिन फिर भी इसके अलावा शो पर कई गलतियां देखने को मिला, जिसे हम नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं।