रॉ के इस हफ्ते का एपिसोड वाकई काफी शानदार रहा। शो में ऐसी चीजें देखने को मिली जो शायद कभी-कभी ही देखने को मिलती है। मंडे नाइट रॉ के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा बिग शो को टॉप रोप से सुपरप्लैक्स दिए जाने के बाद पूरी रिंग टूट गई, जहां एक ओर ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो गिर गए तो दूसरी ओर रेफरी भी इससे नहीं बच पाए और रिंग के टूटने के साथ वह भी गिर गए।
पिछले हफ्ते रोमन रेंस के चोटिल होने के बाद इस हफ्ते पूरे शो पर ब्रॉन स्ट्रोमैन का दबदबा देखने को मिला। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शो के दौरान काफी वक्त बिताया, वह ओपनिंग प्रोमो के साथ मेन इवेंट में एक सिंगल मैच में भी नज़र आए। देखा जाए तो रॉ का ये एपिसोड कई मायने में शानदार था, लेकिन फिर भी इसके अलावा शो पर कई गलतियां देखने को मिली। जिसे हम नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं।
एंजो की बॉडी में दिशा की कमी
1 / 5
NEXT
Published 19 Apr 2017, 12:26 IST