दिग्गजों का रिंग को तोड़ना
Ad
रॉ के इस एपिसोड का सबसे अच्छा मैच कंपनी के दो बड़े मॉन्स्टर बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुआ। ये रॉ के सबसे अच्छे मैचों में से एक था, जिसमें आखिरी में रिंग पूरी तरह से टूट गई। जब ब्रॉन स्ट्रोमैन बिग शो को सुपरप्लैक्स दे रहे थे, उनके बाद दोनों ही रैसलर गिर पड़े और रिंग भी टूट गई साथ ही उस वक्त रैफरी जॉन कोन रोप भी कमर के बल जा गिरे। हालांकि इसके बाद दोनों ही रैसलर रिंग से खुद उठकर चले गए। लेखक:मिच निकेलसन, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor