WWE Raw, 24 अप्रैल 2017: शो के दौरान हुई 5 बड़ी गलतियां

C1

WWE पेबैक में अब बस केवल एक हफ्ते का समय बचा हुआ है और जिसका मतलब था कि इससे पहले होने वाले आखिरी रॉ पर फैंस को कुछ खास देखने को मिलने वाला था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पेबैक से पहले हुए रॉ के इस एपिसोड ने काफी निराशजनक किया। रॉ के इस एपिसोड पर कोई भी मजबूत मैच नहीं देखने को मिले। ब्रॉन स्ट्रोमैन मेन इवेंट स्टार के रुप में देखे जा रहे है और उन्हें इसी तरह पुश मिल रहा है, लेकिन इस हफ्ते रॉ पर कलिस्टो के साथ हुए उनके मैच में हार के बाद स्ट्रोमैन की इमेज को काफी नुकसान हुआ है। पेबैक को देखते हुए WWE को कार्ड कुछ मजबूत मैच रखने चाहिए थे, जिससे की पेबैक के लिए फायदा होता और फैंस के लिए कुछ खास होता। देखा जाए तो रॉ का ये एपिसोड कई मायने में निराशजनक था और इसके अलावा शो पर भी कई गलतियां देखने को मिली। जिसे हम नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं। रॉ के इस एपिसोड के दौरान हुई 5 बड़ी गलतियां।

Ad

वेक अप मेगले !

बुकर टी और कोरी ग्रेव्स जब आपस में बात कर रहे थे तो ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे माइकल कोल बेहोश है, लेकिन वह कहावत है ना "शो मस्ट गो ऑन" शो चलना चाहिए। लेकिन हमें लगता है कि यहां पर माइकल कोल को अलर्ट रहना चाहिए था। क्या हम यह कह सकते है कि उन्हें शो में दिलचस्पी नहीं आ रही थी? लेकिन हमें लगता है कि माइकल कोल अपने हैडसेट से सारी बातें सुन रहे थे, लेकिन लगता है कि वह यह भूल गए कि वह इस तरह से दिख रहे है जैसे वह सो रहे है। हम इसे एक सोने वाले वीडियो के रुप में कह सकते है।

इस रात पर फैंस की सबसे चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं

C2

रॉ के इस एपिसोड़ पर फैंस की कई अजीबो-गरीब प्रतिक्रियाएं देखने को मिली, जिनमें से कुछ को हमने यहां पर आपके लिए शामिल किया है। 3 घंटे के इस शो के दौरान एक फैंस को जैक गालाघर के साइन के साथ देखा गया जिसमें लिखा था 'जैंटलमैन जैक", और इसे दिखाने के लिए वह पूरी तरह से उत्साहित था। इसके अलावा बच्चें को जेल्दा शर्ट के साथ देखा गया जो कि सैथ रॉलिंस के सिक्स मैन टैग-टीम के बाद खुश था। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही है और बच्चे पर सबसे ज्यादा ध्यान इसलिए गया क्योंकि जैसे ही उस बच्चे ने देखा कि वह बिग स्क्रीन पर दिख रहा है और यह देखने की कोशिश की कहीं उसके आगे कोई और तो नहीं है और वह टीवी के दर्शकों को साफ दिख रहा है।

बस इतना ?

C3

दो हफ्ते पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को एंबुलेंस के साथ फेंक दिया था। इसके अलावा एक हफ्ते पहले उन्होंने रिंग में बिग शो के साथ हुए मैच में बिग शो को सुपरलेक्स देकर रिंग को तहस-नहस कर दिया था। इसके बाद उन्होंने इस हफ्ते इसे जारी रखते हुए एक कूड़े से भरे डिब्बे को फेंक दिया। खैर यह कलिस्टो के साइज से बड़ा लग रहा था, जो कि ज्यादा लंबे नहीं है, लेकिन क्या यह स्ट्रोमैन के एंबुलेंस फिल्प के लेवल के बराबर था, जी नहीं बिल्कुल भी नहीं।

जैरिको की लिस्ट में डीन नहीं

C4

बैकस्टेज के इस सेगमेंट को इस लिस्ट में इसलिए लिया गया है कि वह जैरिको कि लिस्ट में पहली बार शामिल नहीं है। डीन एम्ब्रोज़ के लिए यह वाकई एक अपमानजनक उपलब्धि है। एम्ब्रोज़ ने जैरिको को 15000 डॉलर एक सस्ती जैकेट की पेशकश की जो उन्होंने आखिरी बार फिउड में नष्ट कर दी थी। ॉ हालांकि डीन को बहुत कम समय के लिए लिस्ट से बाहर किया गया है। डीन ने उत्साह से लिस्ट में अपने नाम हटने का जश्न मनाया, लेकिन देखा जाए तो वह खुद को अपमानित कर रहा थे।

रॉ पर पहली बार डंपस्टर मैच?

C5

रॉ के इस एपिसोड़ पर डंपस्टर मैच का आयोजन हुआ। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और कलिस्टो आमने-सामने थे। कई फैंस के साथ हमारे दिमाग में इस मैच को लेकर सवाल था।वहीं इस मैच में कलिस्टो की ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हुई जीत किसी को हजम नहीं हुई। स्ट्रोमैन को जिस तरह से पुश मिलता आ रहा है उसको देखते हुए उनकी हार के बाद उनके स्तर में थो़ड़ी गिरावट जरुर आई। आपको बता दे कि बिली गुन ने इस मैच का श्रेय खुद लिया उन्होंने इसपर ट्वीट भी किया। इसके बाद माइकल कोल ने रिकॉर्ड को सीध सेट कर दिया। आपको बता दें कि डंपस्टर मैच WWE के कई सैगमेंट का हिस्सा बन चुके हैं, जिनमें सबसे अहम था रैसलमेनिया 14 के दौरान हुआ टैग-टीम मैच। लेखक:मिच निकेलसन अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications