WWE पेबैक में अब बस केवल एक हफ्ते का समय बचा हुआ है और जिसका मतलब था कि इससे पहले होने वाले आखिरी रॉ पर फैंस को कुछ खास देखने को मिलने वाला था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पेबैक से पहले हुए रॉ के इस एपिसोड ने काफी निराशजनक किया। रॉ के इस एपिसोड पर कोई भी मजबूत मैच नहीं देखने को मिले।
ब्रॉन स्ट्रोमैन मेन इवेंट स्टार के रुप में देखे जा रहे है और उन्हें इसी तरह पुश मिल रहा है, लेकिन इस हफ्ते रॉ पर कलिस्टो के साथ हुए उनके मैच में हार के बाद स्ट्रोमैन की इमेज को काफी नुकसान हुआ है। पेबैक को देखते हुए WWE को कार्ड कुछ मजबूत मैच रखने चाहिए थे, जिससे की पेबैक के लिए फायदा होता और फैंस के लिए कुछ खास होता। देखा जाए तो रॉ का ये एपिसोड कई मायने में निराशजनक था और इसके अलावा शो पर भी कई गलतियां देखने को मिली। जिसे हम नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं।
रॉ के इस एपिसोड के दौरान हुई 5 बड़ी गलतियां।