बस इतना ?
Ad
दो हफ्ते पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को एंबुलेंस के साथ फेंक दिया था। इसके अलावा एक हफ्ते पहले उन्होंने रिंग में बिग शो के साथ हुए मैच में बिग शो को सुपरलेक्स देकर रिंग को तहस-नहस कर दिया था। इसके बाद उन्होंने इस हफ्ते इसे जारी रखते हुए एक कूड़े से भरे डिब्बे को फेंक दिया। खैर यह कलिस्टो के साइज से बड़ा लग रहा था, जो कि ज्यादा लंबे नहीं है, लेकिन क्या यह स्ट्रोमैन के एंबुलेंस फिल्प के लेवल के बराबर था, जी नहीं बिल्कुल भी नहीं।
Edited by Staff Editor