रॉ पर पहली बार डंपस्टर मैच?
Ad
रॉ के इस एपिसोड़ पर डंपस्टर मैच का आयोजन हुआ। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और कलिस्टो आमने-सामने थे। कई फैंस के साथ हमारे दिमाग में इस मैच को लेकर सवाल था।वहीं इस मैच में कलिस्टो की ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हुई जीत किसी को हजम नहीं हुई। स्ट्रोमैन को जिस तरह से पुश मिलता आ रहा है उसको देखते हुए उनकी हार के बाद उनके स्तर में थो़ड़ी गिरावट जरुर आई। आपको बता दे कि बिली गुन ने इस मैच का श्रेय खुद लिया उन्होंने इसपर ट्वीट भी किया। इसके बाद माइकल कोल ने रिकॉर्ड को सीध सेट कर दिया। आपको बता दें कि डंपस्टर मैच WWE के कई सैगमेंट का हिस्सा बन चुके हैं, जिनमें सबसे अहम था रैसलमेनिया 14 के दौरान हुआ टैग-टीम मैच। लेखक:मिच निकेलसन अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor