रैसलमेनिया 33 के बाद अब बारी थी मंडे नाइट रॉ की। रैसलमेनिया 33 के बाद हुआ रॉ का यह एपिसोड़ काफी शानदार रहा। बात करें अगर रॉ के इस शो की तो हम कह सकते हैं कि यह रैसलमेनिया की तरह अच्छा शो था। रॉ के नए जनरल मैनेजर के रुप कर्ट एंगल ने मिक फोली की जगह ली। कर्ट का नाम लेने के लिए विंस मैकमैहन खुद ही रिंग में आए।
वह रॉ के इस शो के दौरान रैसलमेनिया 33 पर अंडरटेकर को हराने के बाद रिंग में आने के बाद रोमन रेंस को बोलने नहीं दिया गया। खैर रॉ के इस एपिसोड़ पर फिन बैलर की वापसी करना भा शानदार रहा, काफी समय से सबको उम्मीद थी कि बैलर अब वापसी कर सकते है और रॉ के इस एपिसोड पर बैलर ने वापसी की भी। हमें लगता है कंपनी को बैलर के रुप में एक नया बेबीफेस मिल सकता है, लेकिन जैसा कि हर शो में कुछ न कुछ गलतियां रह जाती है इसी को देखते हुए हम रॉ के इस एपिसोड पर हई गलतियां आपको बतानें जा रहे है।
3 अप्रैल 2017 के WWE रॉ के शो के दौरान हुई बड़ी गलतियां