WWE Raw, 3 अप्रैल 2017: शो के दौरान हुई 5 बड़ी गलतियां

ft

रैसलमेनिया 33 के बाद अब बारी थी मंडे नाइट रॉ की। रैसलमेनिया 33 के बाद हुआ रॉ का यह एपिसोड़ काफी शानदार रहा। बात करें अगर रॉ के इस शो की तो हम कह सकते हैं कि यह रैसलमेनिया की तरह अच्छा शो था। रॉ के नए जनरल मैनेजर के रुप कर्ट एंगल ने मिक फोली की जगह ली। कर्ट का नाम लेने के लिए विंस मैकमैहन खुद ही रिंग में आए। वह रॉ के इस शो के दौरान रैसलमेनिया 33 पर अंडरटेकर को हराने के बाद रिंग में आने के बाद रोमन रेंस को बोलने नहीं दिया गया। खैर रॉ के इस एपिसोड़ पर फिन बैलर की वापसी करना भा शानदार रहा, काफी समय से सबको उम्मीद थी कि बैलर अब वापसी कर सकते है और रॉ के इस एपिसोड पर बैलर ने वापसी की भी। हमें लगता है कंपनी को बैलर के रुप में एक नया बेबीफेस मिल सकता है, लेकिन जैसा कि हर शो में कुछ न कुछ गलतियां रह जाती है इसी को देखते हुए हम रॉ के इस एपिसोड पर हई गलतियां आपको बतानें जा रहे है। 3 अप्रैल 2017 के WWE रॉ के शो के दौरान हुई बड़ी गलतियां

Ad

किसी को उल्लू पंसद नहीं है

हार्डी बॉयज के पीछ ऑरलैंडो का क्राउड मजबूती से था, जिसका मतलब था कि वह अभी भी उनके किसी के खिलाफ जाने की सबसे अधिक संभावनाएं हैं। हालांकि एंडरसन और गैलोज को अपने सेगमेंट के बीच में ब्रोकन मैट के ऊपर फायदा मिला, जब वहां उपस्थित लोगों ने हार्डी के खिलाफ एक खराब चैंट का भंडाफोड किया। बायरन सैक्सटन ने विनोदपूर्वक करते हुए कहा कि हार्डा बॉयज इस समय घर वापस आने के लिए उत्साहित थे। यहां अजीब था, अगर वह लोगों की प्रतिक्रिया से खेल रहे थे।

बीच बॉल मेनिया

beach

रैसलमेनिया 33 पर प्री शो में क्रूज़वेराइट टाइटल की सफलता के बाद नेविल को एक सिंगल मैच में मुस्तफा अली के खिलाफ देखा गया। इस मैच के दौरान फैंस काफी एक्टिव थे लेकिन उनका ध्यान फ्रेंकेस्टीनर और स्प्रजगिंग स्पैनिश फ्लाई से बहुत दूर था। ऑरलैंडो क्राउड शो के दौरान लगातार शामिल रहा था, और यह सब बीच बॉल के कारण था अगर आप ऊपर दी गई हाइलाइट को देखते हैं तो आप क्राउड में देखेंगे फैंस को उछलते देख सकते हैं। ऑरलैंडो के लिए मजेदार होने के लिए यह अच्छा था लेकिन उन्होंने एक गलत मैच चुना।

खराब स्पिनिंग हील किक

spinning

शेमस और सिजेरो की तरह एंजो और कैस ने भी यह सोचा था कि हार्डीज को अंतिम समय में रैसलमेनिया 33 पर टैग चैंपियनशिप मैच में एंट्री मिलेगी। कर्ट एंगल द्वारा इन लोगों के लिए बेल्ट को निष्पक्ष रुप से हासिल करने के लिए इस मैच को सेट किया गया था। इस मैच के में शेमस-सिजेरो ने बिग कैस और एंजो को मात तो दी लेकिन इस दौरान शेमस एक स्पिनिंग हील में गलती कर बैठे। कमेंटेटर कोरी कोरी ग्रेव्स ने भी इसे एक खराब शॉट करार दिया, लेकिन सही कहें तो उन्होंने अपना काम कर दिया था।

गोल्डबर्ग के बेटे रिंग में आते वक्त बैरीकेड के पास गिरे

gira bc

बिल गोल्डबर्ग के बेटे ने ऑरलैंडो में WWE में अपनी पहली गलती का सामना किया। यह एक सकेंत है कि पहले से एक रैसलर बनने के अपने रास्ते पर हैं। डैडी गोल्डबर्ग मे अपने बच्चे को शर्मिंदा महसूस न करने उपेक्षित उदाहरण दिए , जोकि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की अजीब बात लगी। आधिकारिक प्रसारण समाप्त होने के बाद WWE नेटवर्क पर प्रसारित इस अनसुलझे पल में गोल्डबर्ग को दिल से बोलते और हास्य के रुप में देखा गया, जिन्हे रैसलिंग समुदाय इससे पहले कभी पंसद नहीं किया। बिल गोल्डबर्ग और उनके बेटे को साल के सबसे खतरनाक क्राउड से बहुत सारा प्यार मिला। यह रैसलिंग के उस अध्याय की तरह है जिसे शायद किसी ने नहीं देखा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications