WWE Raw, 5 दिसंबर 2016: शो में हुई गलतियाँ और खराब पल

TLC पे-पर-व्यू अब खत्म हो गया है और हम अभी भी पीपीवी के हैंगओवर में है। वो तो अच्छा है इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ का एपिसोड काफी अच्छा था, जिससे हमें आगे बढने में मदद मिली। इस हफ्ते रॉ में हमें दो बेहतरीन सिंगल्स मैच देखने को मिले, पहले केविन ओवंस vs सेमी जेन और दूसरा रोमन रेंस vs क्रिस जेरिको के बीच। इसके अलावा जैक गैलगर का डैब्यू भी अच्छी चीजों में ही देखा जाएगा। बात करें अगर शो की नेगेटिव बात की, तो यह आर्टिकल उसी के लिए है। इस हफ्ते रॉ में ज्यादा गलतियाँ देखने को नहीं मिली, लेकिन ऐसा कई पल थे जिन्होंने स्टोरीलाइन को काफी बोरिंग कर दिया। यह पूरे स्लाइडशो में ज़्यादातर बातें एंजो अमोरे और रुसेव की वाइफ लाना की होगी। यह एक ऐसी स्टोरीलाइन है, जिसने सबको काफी हद तक हैरान कर दिया है। इसमें जोड़ते हुए हमने इस लिस्ट में फैंस के रिएक्शन को भी जोड़ दिया है, साथ में टाइटस ओ नील द्वारा लड़ा गया संघर्षपूर्ण मैच। तो इस लिस्ट में सिर्फ एंजो की ही बात नहीं होगी। तो बिना किसी देरी के आइए नज़र डालते है इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ की गलतियों और खराब पल पर। 1- टाइट्स का बैडलक 130_RAW_12052016ca_1339--893be2d8a65abe8c63075b0cdb50871b टाइट्स ओ नील ke WWE में पूरे सफर को स्लिप अप ही कहा जा सकता है? विंस मैकमैहन से मज़ाक करने के कारण सस्पेंड होने के बाद उनके लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा है। मंडे नाइट रॉ में मार्क हेनरी के साथ जो उनका मुक़ाबला हुआ, उसके आगे हमें ब्रॉक लैसनर vs गोल्डबर्ग के बीच का मैच ज्यादा लंबा लगा। हमें लगता है मार्क हेनरी को WWE की फिल्म में एक किरदार मिला , जोकि टाइट्स को चाहिए था, लेकिन इस बात से क्या फर्क पड़ता है? फैंस यह मैच कभी भी नहीं देखना चाहते। असल में यह मुक़ाबला 30 सेकंड से भी कम चला। टाइट्स ओ नील ने कुछ गलत नहीं किया, बस मार्क हेनरी ने उन्हें अपना फिनिशर दे दिया। अगर कोई टाइम मशीन बनाने जाए, तो निश्चित ही टाइट्स को थोड़ा पीछे जाना चाहिए, जब उन्होंने विंस मैकमैहन से मज़ाक किया था और उस समय में जाकर खुद को रौकना चाहिए। जब वो सस्पेंड हुए थे, उन्हें तब ही समझ जाना चाहिए था कि उनका WWE करियर लगभग खत्म हो चुका है। 2- अति उत्तेजित 064_RAW_12052016ca_0542--1833ce51cd6ee66f048756b6ac969523 (1) पिछले कुछ समय से WWE फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार्स की एंट्री के समय क्राउड़ का रिएक्शन दिखाने में लग जाती है । ऐसा ही कुछ इस हफ्ते मंडे रॉ में भी देखने को मिला और इस बार उत्तेजना उन्हीं पर भारी पड गई। सेमी जेन ने जब एंट्री की, तो उनका म्यूजिक काफी फनी है और सब उसपर झूमते है। लेकिन उसी वक़्त जिस फैन पर कैमरा ने फोकस किया, उस फैन ने सैथ फ्रीकिन रॉलिंस नाम की टीशर्ट पहनी हुई थी और वो बिल्कुल भी मस्ती के मूड में नहीं थे। उसी फैन के पीछे एक बच्चा था, जिन्होंने जॉन सीना की टीशर्ट पहनी हुई थी और ऐसा लग रहा था कि कैमरामैन उसी पर फोकस करना चहा रहे थे, लेकिन यह देखकर काफी हैरानी हुई कि कैमरा के सामने होने के बावजूद फैन का कोई रिएक्शन नहीं था। 3- एंजो के सिद्धांत MGngRNnbuHoiqTJH4xMDoxOjBzMTt2bJ इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में लाना और रुसेव बैकस्टेज लड़ रहे थे। तभी कैमरा एंजो और कैस की तरफ किया गया, खासकर एंजो यह सब देखकर काफी खुश नहीं थे। लेकिन एंजो के अंदर इतने मैनर्स कहा से आ गए? उसके बाद मंडे नाइट रॉ में वो एक शादीशुदा लड़की के कमरे में गलत इरादे के साथ जा रहे थे और एंजो बिना कपड़ों के लाना के सामने खड़े थे। एक सेगेमेंट में वो गलत इरादे दिखाते है, तो दूसरे में वो सिद्धांत। वो जैसे है उन्हें वैसा ही रहना चाहिए, क्योंकि इससे स्टोरीलाइन में काफी फर्क पड़ता है। 4- डू नोट डिस्टर्ब 15320179_10154285302831443_5674906843294466048_n रुसेव और लाना ने इस हफ्ते रॉ में एंजो अमोरे को एक जाल में फंसाया, जहां एंजो को लगा कि वो किसी और की बीवी के साथ संबंध बना सकते है। एंजो को यह आइडिया अच्छा लगा और होटल भी तैयार था, इसलिए उन्होंने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया। हालांकि यह सिर्फ एक ट्रैप था, जिसमें एंजो को उनकी जिंदगी की सबसे खतरनाक मार मिली। रुसेव ने एंजो के सिर पर एक ग्लास वेस भी मार दिया। उसके बाद ड बुल्गेरियन ब्रूट ने एंजों को उसी हालत में रूम के बाहर फैक दिया और वो रूम में चले गए। लाना भी रुसेव के पीछे रूम में चली गई और उन्होंने अपने रूम के आगे डू नोट डिस्टर्ब का बोर्ड लगा दिया। एंजो को रूम के बाहर फ़ैकने के बाद रुसेव और लाना एक दूसरे से प्यार करने के लिए रूम में चले गए। एंजो को इस तरह बाहर छोड़ने से ज्यादा अपमानजनक पल और कोई नहीं हो सकता। 5- लाना की तस्वीर Cjv6f12VAAEao0O होटल में मार खाने से पहले, लाना ने एंजो को उनके रूम में आने के लिए लुभाया था। एंजो होटल रूम में इसलिए गए थे, क्योंकि लाना ने उन्हें अपनी लुभाने वाली तस्वीर भेजी थी। टेक्नोलोजी के जमाने में ऐसी चीजें आम है, लेकिन उस फोटो में कुछ चीजें गलत थी। पहले वो सिर्फ उनके फेस की फोटो थी। उनकी आँखें आकर्षित है, लेकिन उन्होंने कुछ अलग किया। उन्होंने जो फोटो भेजी उसमें ऐसा लग रहा था कि उन्होंने कुछ भी नहीं पहना हुआ। हालांकि इसको साबित करने के लिए कोई प्रूफ नहीं हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications