पिछले कुछ समय से WWE फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार्स की एंट्री के समय क्राउड़ का रिएक्शन दिखाने में लग जाती है । ऐसा ही कुछ इस हफ्ते मंडे रॉ में भी देखने को मिला और इस बार उत्तेजना उन्हीं पर भारी पड गई। सेमी जेन ने जब एंट्री की, तो उनका म्यूजिक काफी फनी है और सब उसपर झूमते है। लेकिन उसी वक़्त जिस फैन पर कैमरा ने फोकस किया, उस फैन ने सैथ फ्रीकिन रॉलिंस नाम की टीशर्ट पहनी हुई थी और वो बिल्कुल भी मस्ती के मूड में नहीं थे। उसी फैन के पीछे एक बच्चा था, जिन्होंने जॉन सीना की टीशर्ट पहनी हुई थी और ऐसा लग रहा था कि कैमरामैन उसी पर फोकस करना चहा रहे थे, लेकिन यह देखकर काफी हैरानी हुई कि कैमरा के सामने होने के बावजूद फैन का कोई रिएक्शन नहीं था।
Edited by Staff Editor