इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में लाना और रुसेव बैकस्टेज लड़ रहे थे। तभी कैमरा एंजो और कैस की तरफ किया गया, खासकर एंजो यह सब देखकर काफी खुश नहीं थे। लेकिन एंजो के अंदर इतने मैनर्स कहा से आ गए? उसके बाद मंडे नाइट रॉ में वो एक शादीशुदा लड़की के कमरे में गलत इरादे के साथ जा रहे थे और एंजो बिना कपड़ों के लाना के सामने खड़े थे। एक सेगेमेंट में वो गलत इरादे दिखाते है, तो दूसरे में वो सिद्धांत। वो जैसे है उन्हें वैसा ही रहना चाहिए, क्योंकि इससे स्टोरीलाइन में काफी फर्क पड़ता है।
Edited by Staff Editor