रुसेव और लाना ने इस हफ्ते रॉ में एंजो अमोरे को एक जाल में फंसाया, जहां एंजो को लगा कि वो किसी और की बीवी के साथ संबंध बना सकते है। एंजो को यह आइडिया अच्छा लगा और होटल भी तैयार था, इसलिए उन्होंने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया। हालांकि यह सिर्फ एक ट्रैप था, जिसमें एंजो को उनकी जिंदगी की सबसे खतरनाक मार मिली। रुसेव ने एंजो के सिर पर एक ग्लास वेस भी मार दिया। उसके बाद ड बुल्गेरियन ब्रूट ने एंजों को उसी हालत में रूम के बाहर फैक दिया और वो रूम में चले गए। लाना भी रुसेव के पीछे रूम में चली गई और उन्होंने अपने रूम के आगे डू नोट डिस्टर्ब का बोर्ड लगा दिया। एंजो को रूम के बाहर फ़ैकने के बाद रुसेव और लाना एक दूसरे से प्यार करने के लिए रूम में चले गए। एंजो को इस तरह बाहर छोड़ने से ज्यादा अपमानजनक पल और कोई नहीं हो सकता।