क्रिसमस के बाद WWE का पहला शो मंडे नाईट रॉ था, और इसका आयोजन शिकागो से किया गया। सभी को शो से काफी उम्मीदें थी, लेकिन शो सभी के उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। शो के केवल दो मुकाबले (ओपनिंग टैग टीम मैच और मेन ईवेंट) जो 10 मिनट से ज्यादा थे, वो मजेदार लगे। बांकि सभी मुकाबले 5 मिनट तक सीमित रहे। ये तीन घन्टे का शो नहीं था जो केवल रैसलिंग पर केंद्रित हो, लेकिन इसके अलावा भी इसमें बहुत कुछ था। ब्रौन स्ट्रोमैन यहां पर भी ग़ुस्से में थे, और इस ग़ुस्सैल मॉन्स्टर को देखना हमेशा अच्छा लगता है। यहां पर गलती ये हुई की उनका ग़ुस्सा इस बार दर्शकों के बीच चला गया और दर्शकों ने जिसके पैसे भरे थे उससे ज्यादा उन्हें मिल गया। ब्रौन स्ट्रोमैन के इस हरकत के अलावा और भी कई गलतियां हुई है शो पर। इसमें से दो गलतियां सिजेरो से हुई, और इसका मतलब है कि हम दूसरे ही दुनिया में हैं जहां पर स्विस सुपरमैन से भी गलतियां होती हैं। इस आर्टिकल में बताई गलतियां के पीछे का ये एक कारण हो सकता है। चलिए बहुत बात कर ली, अब शो पर हुई गलतियों के बारे में आपको बताते हैं: #5 चूक गए क्रूज़रवेट डिवीज़न में नेविल को लाकर WWE ने अच्छा कदम उठाया है लेकिन इस तरह की मूव से उन्हें कुछ फायदा नहीं होगा। मैं जानता हूँ की प्रोफेशनल रैसलिंग में हम असली में किसी को किक नहीं करते, लेकिन इस किक से कोई भी चोटिल होता नहीं दिख रहा। माईकल कोल ने ईसे "ग्लान्सिंग ब्लो" कहा, और फिर तुरंत दूसरे रैसलर ने ईसे "नेविल द्वारा बचने की चाल" करार दिया। इस गलती को छुपाने के लिए दोनों की तारीफ करनी चाहिए, लेकिन यहां पर पर्किन्स के पैर और नेविल में काफी अंतर था जो दिखाई दे रहा था। #4 ये बच्चा किसी की नहीं सुनेगा यहां पर मैं WWE को श्रेय देना चाहूंगा कि, उन्होंने पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते क्लोज-अप रिएक्शन में भारी कमी लाई है। लेकिन अभी भी 100% ठीक नहीं कर पाएं। मैं जानता हूं यहां पर WWE का ध्यान उस लडक़ी पर केंद्रित है, जो एंजो को चीयर कर रही है, लेकिन यहां पर वो छोटा बच्चा नहीं छुप पाया। उस छोटे बच्चे ने अपने दोनों कानों में उंगलियां डाल रखी थी, और शायद उसे एंजो की चीयर पसन्द नहीं आई। वैसे भी बच्चे एंजो को पसंद नहीं करते। #3 संघर्ष करते सिजेरो कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं हो सकता। इसका उदाहरण हमे यहां सिजेरो को देखकर मिला। अपने साथी शेमस के साथ द न्यू डे के खिलाफ अपना ख़िताब बचाने उतरे सिजेरो कोफ़ी किंग्स्टन पर प्रेस स्लैम इस्तेमाल करते हुए चूक गए। सिजेरो में ताकत की कोई कमी नहीं है और उनमें काबिलियत है कि वे रिबाउंड कर कोफ़ी को रिंग से बाहर उनके साथी बिग ई पर फेंक सकते हैं। सिजेरो और शेमस यहां पर अपना ख़िताब बचाने में सफल हुए। #2 सिजेरो ने अपने पार्टनर पर हमला कर दिया चलिए ठीक है, सिजेरो की इसके पहले बताई गयी गलती छोटी थी, लेकिन इसके बारे में ऐसा नहीं कह सकते। शेमस ने ज़ेवियर वुड्स को अपने घुटने से पकड़कर खड़े थे और सिजेरो को रोप से छलांग लगानी थी। सिजेरो ने छलांग लगाई लेकिन न्यू डे पर गिरने की जगह वे शेमस पर जा गिरे। शेमस और सिजेरो हमेशा से एक दूसरे के विरोधी रहे हैं और उन्हें हमेशा से इक्कठा होने में दिक्कत आई है। #1 ब्रौन स्ट्रोमैन और दर्शक के बीच ये मोमेंट पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिन्स के खिलाफ सिंगल मैच में स्ट्रोमैन पूरी तरह से हावी नज़र आएं। अगर इस मैच में स्ट्रोमैन के दुश्मन सैमी जेन ने दखल नहीं दिया होता तो यहां पर रॉलिन्स की हार पक्की थी। जेन और स्ट्रोमैन मैच छोड़कर कर आपस में लड़ने लगे। इसके बाद सैमी जेन भीड़ के बीच से होकर भाग निकले, और स्ट्रोमैन उनके पीछे गए, और उन्होंने इसकी परवाह नहीं कि की कौन उनके रास्ते में आएगा। आप यहां पर देखकर सकते हैं जब स्ट्रोमैन जेन के पीछे भागे तब काले स्कल कैप पहने दर्शक से स्ट्रोमैन का कंधा टकराया। उम्मीद हैं यहां पर दर्शक समझ जाएंगे की अगर कोई विशालकाय मॉन्स्टर आपकी ओर दौड़कर आ रहा होगा, तो किनारे हटने में समझदारी है।