Ad
यहां पर मैं WWE को श्रेय देना चाहूंगा कि, उन्होंने पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते क्लोज-अप रिएक्शन में भारी कमी लाई है। लेकिन अभी भी 100% ठीक नहीं कर पाएं। मैं जानता हूं यहां पर WWE का ध्यान उस लडक़ी पर केंद्रित है, जो एंजो को चीयर कर रही है, लेकिन यहां पर वो छोटा बच्चा नहीं छुप पाया। उस छोटे बच्चे ने अपने दोनों कानों में उंगलियां डाल रखी थी, और शायद उसे एंजो की चीयर पसन्द नहीं आई। वैसे भी बच्चे एंजो को पसंद नहीं करते।
Edited by Staff Editor