Ad
पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिन्स के खिलाफ सिंगल मैच में स्ट्रोमैन पूरी तरह से हावी नज़र आएं। अगर इस मैच में स्ट्रोमैन के दुश्मन सैमी जेन ने दखल नहीं दिया होता तो यहां पर रॉलिन्स की हार पक्की थी। जेन और स्ट्रोमैन मैच छोड़कर कर आपस में लड़ने लगे। इसके बाद सैमी जेन भीड़ के बीच से होकर भाग निकले, और स्ट्रोमैन उनके पीछे गए, और उन्होंने इसकी परवाह नहीं कि की कौन उनके रास्ते में आएगा। आप यहां पर देखकर सकते हैं जब स्ट्रोमैन जेन के पीछे भागे तब काले स्कल कैप पहने दर्शक से स्ट्रोमैन का कंधा टकराया। उम्मीद हैं यहां पर दर्शक समझ जाएंगे की अगर कोई विशालकाय मॉन्स्टर आपकी ओर दौड़कर आ रहा होगा, तो किनारे हटने में समझदारी है।
Edited by Staff Editor