इस हफ्ते का रॉ लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया के स्टेपल्स सेंटर में संपन्न हुआ, रॉ का यह एपिसोड़ थोड़ा अजीब था लेकिन फिर भी इवेंट काफी हद तक सही था। इस हफ्ते के रॉ पर सबसे खास बात द रॉक का आना रहा, और जिसकी चारों तरफ चर्चा भी थी, खैर वह थे तो, लेकिन शो के दौरान नहीं, जी, हां वह शो के ऑफ एयर होने के बाद नज़र आए। रॉक WWE सुपरस्टार पेज की जिंदगी पर बन रहीं फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए थे। द रॉक का स्टूडियो और WWE स्टूडियो मिलकर पेज के परिवार पर फिल्म बना रहे हैं। रॉ के खत्म होने के बाद द रॉक स्टेपल्स एरिना में फैंस के बीच आए। द रॉक ने एरिना से सीएम पंक को कॉल किया, लेकिन पंक ने नहीं उठाया। उसके बाद द रॉक ने वॉइसमेल किया। शो के दौरान कई बड़ी गलतियां देखने को मिली, आइए एक नज़र डालते है शो के दौरान हुई 5 बड़ी गलतियों पर:
रोमन के विरोधी के रुप यह कहना शायद सही नहीं होगा कि प्रो-मैट हार्डी साइन को रोमन ने जब्त कर लिया है, लेकिन इस चीज से अनदेखी भी नही की जा सकती है। इस बार रॉ के एपिसोड में दिखा कि एक फैन ने अपने हाथ में एक साइन बोर्ड लिया हुआ है जिसमें लिखा है ‘डिलीट रोमन’। वहीं अब ये चारों तरफ दिख रहा है और सोशल मीडिया पर घूम रहा है। इसके बाद मैट हार्डी ने इस पर ट्वीट कर अपनी बात कहीं।
थैंक यू, शेमसMeekMahan & his OBSOLETE servants CANNOT silence or suppress my UNGOVERNABLE #BROKENBrilliance. https://t.co/EA4IzJn2cF
— #BROKEN Matt Hardy (@MATTHARDYBRAND) February 21, 2017
फास्टलेन पर गैलोज-एंडरसन के साथ मुकाबले से पहले एंजो, बिग कैश ने पूर्व रॉ टैग चैपिंयन शेमस, सिजेरो को हराया। इस जीत के विजेता जश्न मना सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एंजो जब माइक्रोफोन के साथ कुछ बोल रहे थे तभी शेमस ने एंजो के बायीं तरफ हमला कर दिया।
सबसे अपमानजनक चीज यह थी कि जिस तरह फैंस की प्रतिक्रिया आई। फैंस की और सबसे तेज आवाज में थैंक यू, शेमस की आवाज गूंज रही थी, और ऐसा लग रहा था कि WWE ने जो प्लान किया वह हुआ नहीं।
कोफी की लैंडिंग
एक अजीब तरह की स्टोरीलाइन में न्यू डे, जिंदर महल, रूसेव शामिल हुए। न्यू डे ने अपनी रक्षा के लिए जिंदर महल और रूसेव को हराया।इस मैच का सबसे बड़ा आकर्षण कोफी किंग्स्टन रहे। कोफी ने रिंग की टॉप रोप से रुसेव पर हमला करने की योजना बनाई और जैसे ही वह रुसेव पर कूदे, लेकिन कोफी की लैंडिंग में समस्या थी, ऐसा लगा कि वह सर के बल गिरे है, और देखा जाए तो कोफी का यह मुव सही तरह से नहीं हुआ।
ऐसी फुर्ती!
ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो के बीच हुए मैच में ऐसी चीज देखने के मिली, जो वाकई काफी चौंकाने वाली थी, और इस पर एक सकारात्मक प्रतिक्रिया की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है।
इस मैच के दौरान बिग शो ने विशालकाय ब्रॉन स्ट्रोमैन की कलाई को मोड़ कर नीचे गिरा दिया, लेकिन वायट फैमिली के पूर्व मेंबर स्ट्रोमैन ने वापसी करते हुए बिग शो पर हावी हो गए, लेकिन उनके इस फैंसी मूव को देखकर अंचभा जरुर हुआ।
हार्ड पावरस्लैम
ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो के बीच हुआ मैच काफी शानदार रहा, लेकिन इसे और बेहतर बनाया जा सकता था। इस मैच में हार्ड पावरस्लैम देखने को मिला, लेकिन देखा जाए तो स्ट्रोमैन इस पावरस्लैम को करने में काफी मुश्किल नज़र में आए।