फास्टलेन पर गैलोज-एंडरसन के साथ मुकाबले से पहले एंजो, बिग कैश ने पूर्व रॉ टैग चैपिंयन शेमस, सिजेरो को हराया। इस जीत के विजेता जश्न मना सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एंजो जब माइक्रोफोन के साथ कुछ बोल रहे थे तभी शेमस ने एंजो के बायीं तरफ हमला कर दिया। सबसे अपमानजनक चीज यह थी कि जिस तरह फैंस की प्रतिक्रिया आई। फैंस की और सबसे तेज आवाज में थैंक यू, शेमस की आवाज गूंज रही थी, और ऐसा लग रहा था कि WWE ने जो प्लान किया वह हुआ नहीं।
Edited by Staff Editor