ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो के बीच हुए मैच में ऐसी चीज देखने के मिली, जो वाकई काफी चौंकाने वाली थी, और इस पर एक सकारात्मक प्रतिक्रिया की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है। इस मैच के दौरान बिग शो ने विशालकाय ब्रॉन स्ट्रोमैन की कलाई को मोड़ कर नीचे गिरा दिया, लेकिन वायट फैमिली के पूर्व मेंबर स्ट्रोमैन ने वापसी करते हुए बिग शो पर हावी हो गए, लेकिन उनके इस फैंसी मूव को देखकर अंचभा जरुर हुआ।
Edited by Staff Editor