WWE फास्टलेन अब नज़दीक आ चुका है। रविवार को होनेवाला ये पे पर व्यू रॉ का एक्सक्लूसिव पे पर व्यू है और इसलिए इस हफ्ते के मंडे नाईट रॉ की बड़ी अहमियत थी। शो की शुरुआत सिजेरो और समोआ जो के आमने सामने से हुई। फिर रोमन रेन्स और ब्रौन स्ट्रोमैन के बीच करार साइन करना था, जहां पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। दोनों के झगड़े में रिंग की रस्सी टूट गयी और ऐसा हमने होते हुए आज तक नहीं देखा था। केविन ओवन्स और ट्रिपल एच ने माइक पर अपना बेहतरीन काम दिखाया। लेकिन हम यहां पर शो की गलतियां ढूंढने आएं हैं। जिसमें से एक है अकीरा टोज़वा का नाकाम रहा हुर्रकैंराना, केविन ओवन्स की जुबान फिसल गई और डैना ब्रूक की गलती जिसका सोशल मीडिया पर जमकर मज़ाक बना। ये रहे इस हफ्ते के RAW पर हुई 5 गलतियां:
केविन ओवन्स अपनी लाइनें भूल गए
रॉ पे केविन ओवन्स और बिल गोल्डबर्ग के बीच हुई बहस के शुरू में ओवन्स अपनी लाइनें भूल गए थे। ट्विटर पर अपने इस गलती का जिक्र करते हुए ओवन्स ने @maffewgregg को "धन्यवाद" कहा।
इस गलती के बावजूद भी केविन ओवन्स और गोल्डबर्ग के बीच ये सेगमेंट मजेदार था। उन्होंने इस गलती को जल्द ही सुधारते हुए गंभीर रूप में आए और आधिकारिक रूप से ये बताया कि क्रिस जैरिको से उनकी दोस्ती टूट चुकी है।
हुर्रकैंराना से चूक गए
अच्छी रैसलिंग के कारण 205 लाइव ब्रैंड पर अकीरा टोज़वा एक लोकप्रिय रैसलर हैं। लेकिन इसका ये मतलब नहीं की उनसे गलती नहीं हो सकती। टोज़वा ने नॉम दार पर हुर्रकैंराना आजमाने की कोशिश की लेकिन इसमें वो चूक गए। उनका दाहिना पैर सही स्थान पर नहीं पहुंच सका। इससे दार ज्यादा आगे निकल गए।
बच्चों को ऐसा पसंद नहीं है
द न्यू डे ने आकर अपने विज्ञापन का प्रचार करना शुरू किया। रिंग की ओर बढ़ते हुए वो बच्चों पर बूटी-ओ डालते जा रहे थे। लेकिन यहां पर ये बच्चा उनके साथ खेलने को तैयार नहीं था। हालांकि इसने बिग ई को सिर हिलाकर सहमति दे दी लेकिन फिर वो हैरान होकर बीच में खड़ा रहा। इसके बाद द न्यू डे ने वो किया जो ऑस्कर्स पर हुआ, गलत इंवेलोप खोल दिया। वो ऐसी गलती कैसे कर सकते हैं।
सीएम पंक !! सीएम पंक !!
कोरी ग्रेव्स के साथ सैथ रॉलिन्स का इंटरव्यू थोड़ा अजीब लगा। सैथ एकदम धीरे धीरे बात कर रहे थे। ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि उनके अनुसार वो रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन ऐसा करते हुए हमे लगा कहीं द आर्किटेक्ट को अपनी लाइनें बोलने में दिक्कत तो नहीं हो रही। रिंग के बीच में हो रही इस ऑफ़ डिलीवरी के अलावा इस सेगमेंट की सबसे बड़ी बात थी, ग्रीन बे क्राउड का सीएम पंक चैंत करना। लेकिन शुक्र है, ये ज्यादा नहीं बढ़ा। बाद में ट्रिपल एच भी इस सेगमेंट में आएं और फिर इसमें थोड़ी जान आई।
डैना पैर नहीं पकड़ पाई
सच कहूं तो डैना ब्रूक द्वारा की गयी ये गलती गलती नहीं लगी। रिंग के अंदर बैली और शार्लेट के बीच जैसी फाइट हो रही थी उसे देख ऐसा कहीं भी नहीं लगा की डैना ब्रूक इसमें दखल देना चाहती हैं। अगर वो दखल दे देती तो यहां पर उनका जिक्र ही नहीं किया होता। लेकिन ट्वीटर पर उनका जमकर मज़ाक बनाया गया। @totaldivaseps ने इसका .gif बनाकर डैना ब्रूक का मज़ाक बनाया। इसका डैना के कमेंट ने आग में घी का काम किया।
बेचारी डैना, उन्हें इंटरनेट पर उलझने की ज़रूरत नहीं थी। उन्होंने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी और इससे उनकी जमकर बुराई की गयी। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी