बच्चों को ऐसा पसंद नहीं है
द न्यू डे ने आकर अपने विज्ञापन का प्रचार करना शुरू किया। रिंग की ओर बढ़ते हुए वो बच्चों पर बूटी-ओ डालते जा रहे थे। लेकिन यहां पर ये बच्चा उनके साथ खेलने को तैयार नहीं था। हालांकि इसने बिग ई को सिर हिलाकर सहमति दे दी लेकिन फिर वो हैरान होकर बीच में खड़ा रहा। इसके बाद द न्यू डे ने वो किया जो ऑस्कर्स पर हुआ, गलत इंवेलोप खोल दिया। वो ऐसी गलती कैसे कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor