डैना पैर नहीं पकड़ पाई
सच कहूं तो डैना ब्रूक द्वारा की गयी ये गलती गलती नहीं लगी। रिंग के अंदर बैली और शार्लेट के बीच जैसी फाइट हो रही थी उसे देख ऐसा कहीं भी नहीं लगा की डैना ब्रूक इसमें दखल देना चाहती हैं। अगर वो दखल दे देती तो यहां पर उनका जिक्र ही नहीं किया होता। लेकिन ट्वीटर पर उनका जमकर मज़ाक बनाया गया। @totaldivaseps ने इसका .gif बनाकर डैना ब्रूक का मज़ाक बनाया। इसका डैना के कमेंट ने आग में घी का काम किया।
बेचारी डैना, उन्हें इंटरनेट पर उलझने की ज़रूरत नहीं थी। उन्होंने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी और इससे उनकी जमकर बुराई की गयी। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor