ऑस्टिन एरीज और क्रूज़रवेट चैंपियन, नेविल के बीच वन ऑन वन इंटरव्यू होना चाहिए था, लेकिन फिर ख़िताब के सभी दावेदारों ने इसमें दखल दे दिया। इस दखल के साथ साथ उनके बीच झड़प भी हुई। वहीं पर हमने क्रूज़रवेट रैसलर्स को टॉप रोप से छलांग लगाते हुए देखा। लेकिन फिर इसी बीच हमने एक लम्हा देखा जहां पर टोनी नेसे एक खतरनाक हाइ रिस्क अटैक कर रहे हैं और फिर उन्होंने कमाल की छलांग लगाई, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी लैंडिंग किसी रैसलर पर नहीं हुई। इसके बाद वो टीजे पर्किन्स को निहारते रह गये।
Edited by Staff Editor