जो से हुई ये गलती भी देखने लायक थी। मंडे नाईट रॉ पे ये जो की पहली औपचारिक रात थी और WWE के "द गाए" रोमन रेन्स के खिलाफ उनकी बुकिंग को बड़ा महत्व दिया गया। इसके साथ ही समोआ जो ने रेन्स को पिन करते हुए मैच अपने नाम किया। हालांकि रेन्स का ध्यान ब्रौन स्ट्रोमैन की वजह से भटका था, लेकिन फिर भी यहां पर हम रेन्स को जो द्वारा पिन किये जाने पर जो की तारीफ करेंगे। पिछले एक साल में एजे स्टाइल्स की बढ़ोतरी देखते हुए हम इस बात को सुनिश्चित कर सकते हैं कि विंस मैकमैहन की कंपनी में समोआ जो का करियर बहुत आगे बढ़ेगा।
Edited by Staff Editor