WWE Raw, 23 जनवरी 2017: शो पर हुई 5 गलतियां

IMG_20170124_192108

WWE के वार्षिक इवेंट रॉयल रम्बल अब केवल एक हफ्ते दूर है और इसलिए मंडे नाईट रॉ ने कमाल का काम करते हुए हमे एक बेहतरीन शो दिखाया। सैमी जेन, रात के सबसे अच्छे मुक़ाबले में सैथ रॉलिन्स के खिलाफ लड़ रहे थे जहाँ पर ट्रिपल एच के थीम म्यूजिक ने रॉलिन्स का ध्यान विचलित किया और जेन ने इसका फायदा उठाकर मैच जीत लिया। जेन और रॉलिन्स का मैच 16 मिनट से अधिक चला, जो तीन घंटे के शो पर एक चौंकानेवाली बात थी। रात के शो पर कई गलतियां भी थी, लेकिन इससे दर्शकों को रॉयल रम्बल देखने से हतोत्साह नहीं होना चाहिए। इस लिस्ट में हम शो पर हुई 5 गलतियों का जिक्र कर रहे हैं। #5 गलत समोअन ड्रॉप रोमन रेन्स को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने का एक मौका मिला था, लेकिन अगर वो अपनी मूव्स को भूलने लगे तो कैसे चलेगा। रोमन रेन्स ने क्रिस जैरिको पर समोअन ड्रॉप आजमाया, लेकिन वो जैरिको को सही से नहीं उठा पाएं। जैरिको के कवर एटेम्पट करने तक दोनों झगड़ते रहे। केविन ओवन्स कमेंट्री कर रहे थे और उन्होंने ये गलती छुपाने की बहुत कोशिश की। वो खड़े होकर अपने खास दोस्त क्रिस जैरिको के लिए चीयर करन लगे और उनका उत्साह बढ़ाने लगे। जैरिको ने लड़ाई जारी रखी और कुछ समय बाद रेन्स ने वापस ये मूव आजमाई और इस बार वो सफल रहे। #4 शेमस की बत्तियां गुल IMG_20170124_183912 सिजेरो बनाम गैलोज़ के मैच में भी गलती हुई, हालांकि गलती इन दोनों में से किसी ने नहीं की। कार्ल एंडरसन दौड़ते हुए आएं और पीछे से शेमस पर हमला किया। जिससे शेमस का सिर साइड रिंग की LED पर टकराया। इस वजह से LED स्क्रीन का छोटा सा हिस्सा कुछ समय के लिए काला हो गया। पीछे से ये अच्छा हमला था। अगर वो इतने मजबूती से हमला कर रहे हैं कि LED ख़राब कर दें, मतलब उनके बीच अच्छा मुक़ाबला हो रहा है। #3 गटबस्टर की समस्याएं IMG_20170124_184101 जो दर्शक 205 Live देखते हैं उन्हें टोनी नेसे की सिग्नेचर मूव मालूम है और यहां पर हुई गलती वो ढून्ढ सकते हैं। जब विरोधी टॉप टर्नबकल के बाद नीचे गिरा होता है तो नेसे दौड़कर उसके पेट पर हमला करते हैं, जिससे विरोधी उछल पड़ता है। फिर वो विरोधी को हवे में पकड़कर अपने घुटनों के साथ उसे गटबस्टर देते हैं। लेकिन ऐसा वो रॉ पर नहीं कर पाएं। गलत पोजीशन में टीजे पर्किन्स को पकड़ने के बाद नेसे उनपर मूव इस्तेमाल नहीं कर पाएं, इसलिए वो टीजे को सेंटर में लेकर आएं और फिर मूव इस्तेमाल किया। #2 बोलो जिंदर और एंजो IMG_20170124_184727 मैं समझ सकता हूँ जब कोई रैसलर रॉयल रम्बल में उतरने की घोषणा करता है तो वो पहले से लिखा हुआ होता है, लेकिन फिर सब ऐसा क्यों नहीं करते? खासकर तब जब आपके टैग टीम पार्टनर के पास माइक हों, तो आप बीच में कह सकते हैं, "मैं भी हिस्सा ले रहा हूँ।" बिग कैस और रुसेव ने रॉयल रम्बल पर एंट्री की घोषणा कर दी, लेकिन जिंदर और एंजो ने नहीं की। वो भी अपने भाईयों के साथ रिंग में मौजूद थे। #1 गोल्डबर्ग के सिर से खून c26e8aoveaa7tzk-1485254232-800 इस हफ्ते का मंडे नाईट रॉ, दर्शकों में उत्साह भरकर ऑफ़ एयर हो गया। आखरी कुछ क्षणों में जब ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग रिंग के बीच में थे, तभी वहां पर द अंडरटेकर आ जाते हैं जिसपर दर्शक उनका जोरदार स्वागत करते हैं। तीनों में कोई हाथापाई तो नहीं हुई, लेकिन दर्शक ऐसा होते हुए देखना चाहते थे। इसके बाद सेगमेंट पूरा हुआ। दर्शकों से बात करते समय गोल्डबर्ग ने कई बार गलती की। लेकिन इससे बड़ी चीज़ जो दिखकर सामने आई वो था उनके सिर से बहनेवाला खून। सोशल मीडिया पर खबरें चलने लगी की उनके सिर से खून बैकस्टेज लगी चोट के कारण था। हमे ये तो मालूम नहीं की उनका खून कैसे बहा, लेकिन उसकी ओर सभी का ध्यान जा रहा था। अगर बाकि दो दिग्गज रैसलर्स नहीं आते तो ये सेगमेंट पक्का फीका पड़ गया रहता।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications