Ad
सिजेरो बनाम गैलोज़ के मैच में भी गलती हुई, हालांकि गलती इन दोनों में से किसी ने नहीं की। कार्ल एंडरसन दौड़ते हुए आएं और पीछे से शेमस पर हमला किया। जिससे शेमस का सिर साइड रिंग की LED पर टकराया। इस वजह से LED स्क्रीन का छोटा सा हिस्सा कुछ समय के लिए काला हो गया। पीछे से ये अच्छा हमला था। अगर वो इतने मजबूती से हमला कर रहे हैं कि LED ख़राब कर दें, मतलब उनके बीच अच्छा मुक़ाबला हो रहा है।
Edited by Staff Editor