Ad
जो दर्शक 205 Live देखते हैं उन्हें टोनी नेसे की सिग्नेचर मूव मालूम है और यहां पर हुई गलती वो ढून्ढ सकते हैं। जब विरोधी टॉप टर्नबकल के बाद नीचे गिरा होता है तो नेसे दौड़कर उसके पेट पर हमला करते हैं, जिससे विरोधी उछल पड़ता है। फिर वो विरोधी को हवे में पकड़कर अपने घुटनों के साथ उसे गटबस्टर देते हैं। लेकिन ऐसा वो रॉ पर नहीं कर पाएं। गलत पोजीशन में टीजे पर्किन्स को पकड़ने के बाद नेसे उनपर मूव इस्तेमाल नहीं कर पाएं, इसलिए वो टीजे को सेंटर में लेकर आएं और फिर मूव इस्तेमाल किया।
Edited by Staff Editor