Ad
मैं समझ सकता हूँ जब कोई रैसलर रॉयल रम्बल में उतरने की घोषणा करता है तो वो पहले से लिखा हुआ होता है, लेकिन फिर सब ऐसा क्यों नहीं करते? खासकर तब जब आपके टैग टीम पार्टनर के पास माइक हों, तो आप बीच में कह सकते हैं, "मैं भी हिस्सा ले रहा हूँ।" बिग कैस और रुसेव ने रॉयल रम्बल पर एंट्री की घोषणा कर दी, लेकिन जिंदर और एंजो ने नहीं की। वो भी अपने भाईयों के साथ रिंग में मौजूद थे।
Edited by Staff Editor