Ad
इस हफ्ते का मंडे नाईट रॉ, दर्शकों में उत्साह भरकर ऑफ़ एयर हो गया। आखरी कुछ क्षणों में जब ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग रिंग के बीच में थे, तभी वहां पर द अंडरटेकर आ जाते हैं जिसपर दर्शक उनका जोरदार स्वागत करते हैं। तीनों में कोई हाथापाई तो नहीं हुई, लेकिन दर्शक ऐसा होते हुए देखना चाहते थे। इसके बाद सेगमेंट पूरा हुआ। दर्शकों से बात करते समय गोल्डबर्ग ने कई बार गलती की। लेकिन इससे बड़ी चीज़ जो दिखकर सामने आई वो था उनके सिर से बहनेवाला खून। सोशल मीडिया पर खबरें चलने लगी की उनके सिर से खून बैकस्टेज लगी चोट के कारण था। हमे ये तो मालूम नहीं की उनका खून कैसे बहा, लेकिन उसकी ओर सभी का ध्यान जा रहा था। अगर बाकि दो दिग्गज रैसलर्स नहीं आते तो ये सेगमेंट पक्का फीका पड़ गया रहता।
Edited by Staff Editor