WWE Raw, 2 जनवरी 2017: शो में हुई 5 गलतियां

IMG_20170105_062846

हमने नए साल का पहला मंडे नाइट रॉ 2 जनवरी को देखा, और साल की शुरुआत करने का ये ढंग ठीक रहा। ब्रोन स्ट्रोमैन ने सेमी जेन के खिलाफ मुकाबला लड़ा, और ये बताया कि वो लास्ट मैन स्टैंडिंग है। रोमन रेन्स और गोल्डबर्ग ने मिलकर वायट फैमिली के पूर्व सदस्य को डबल स्पीयर दिया। इसके अलावा ये एक WWE दर्शक के लिए बड़ी रात थी, जो एक बड़े WWE सुपरस्टार बनकर आया था। जब WWE ने उन्हें टीवी पर दिखाने से मना कर दिया, तब उन्हें उनका खुद का चैंट मिला। इसके साथ ही मिक फोली शुरूआती प्रोमो में थोड़े कंफ्यूज दिखाई दिए, एलेग्जेंडर को बॉटम रोप से खतरा हुआ, और केविन ओवन्स ने दुनिया को नया प्रोप दिया। नीचे हमने इस हफ्ते के मंडे नाईट रॉ में हुई 5 गलतियों का जिक्र किया है: #5 हॉगन को हटा दिया शो के शुरुआत में फ्रंट रो में सबकी नजर एक दर्शक पर पड़ी। वो दर्शक WWE हॉल ऑफ़ फेमर, हल्क होगन की तरह ड्रेस कर के आए थे, जिसे देखकर हंसी आई। इस बात को ध्यान में रखा गया कि रॉ के बाद एक नया शो चलने वाला है, जिसके प्रोमो वीडियो में होगन के नाम का इस्तेमाल किया गया। इसलिए होगन के प्रसंशक का शो में दिखाई देना कोई चौंकाने वाली बात नहीं थी। टाइटस ओ'नील और ज़ेवियर वुड्स के सेगमेंट के समय दर्शकों के बीच से होगन को लेकर चैंट सुनाई दी। इसकी सबसे मजेदार बात ये थी की जब ये है कि नस्लीय टिप्पणी करने वाले होगन की चैंट तब हुई जब दो अश्वेत रैसलर्स रिंग में थे। लेकिन इसी समय ये ध्यान में आया की विज्ञापन में हल्क स्तर दिखाई नहीं दे रहे। थोड़े समय बाद उन्हें रिंग के दूसरे ओर देखा गया, जहां पर किसी की नज़र ज्यादा नहीं पड़ती। इसका हल्क होगन की हाल ही में हुए विवाद से कुछ लेना देना नहीं है, और WWE नहीं चाहती थी की किसी तरह का डिस्ट्रैक्शन हो। हालांकि वो दर्शक किसी भी तरह का उत्पात नहीं मचा रहा था। लेकिन पता नहीं क्यों WWE को उस दर्शक को उसकी जगह से हटाने का फैसला लेना पड़ा। #4 ज्यादा हिलना अच्छा है IMG_20170105_062948 WWE को कैमरा का इस्तेमाल करना बखूबी आता है, और उनकी ये चाल दर्शकों को मालूम होती है। वे इम्पाक्ट पर ज़ूम करते हैं, आगे पीछे होकर कई एंगल से क्लिक करना पसंद करते है, और जहां पर कोई अच्छा और खास लम्हा होता है, उसे वो स्लो मोशन में दिखाना पसंद करते हैं। जब सेमी जेन और ब्रोन स्ट्रोमैन के बीच बैकस्टेज झगड़ा चल रहा था, तब वहां पर शायद कैमरामैन ऑफ द ईयर मौजूद था। यहां पर कैमरा इतना हिल रहा था कि हमें ऐसा लगा प्रोडक्शन क्रू वाले एक दूसरे को तालियां दे रहे हो। ऐसा लगा मानो जैसे यहां पर भूकंप आया हो। #3 मिक फोली भूल गए IMG_20170105_063057 हाल ही में मिक फोली भूल गए थे की शो किस शहर में आयोजित किया गया है। इस पर दर्शकों ने फोली का मज़ाक बनाया। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए मामले को संभाला। जब केविन ओवन्स ने रोमन रेन्स बनाम क्रिस जेरिको के मैच से सैथ रॉलिन्स को रिंगसाइड पर आने से रोकने का आग्रह किया, तब फोली ने उसके उल्टा निर्णय लिया। मिक फोली कहना चाह रहे थे की ओवन्स को रिंगसाइड से दूर रखा जाएं, लेकिन वो जैरिको का नाम ले बैठे। रिंग में मौजूद हर व्यक्ति ने फोली की इस गलती को तुरंत सुधारा। #2 सेड्रिक रोप में फंसे IMG_20170105_063144 पिछले साल बॉटम रोप के कारण एंजो अमोर चोटिल हो गए थे, तबसे WWE थोड़ी सावधान हो गयी है। ऐसी ही एक घटना इस हफ्ते के रॉ पर हुई जब ड्यू गुलक ने सेड्रिक एलेग्जेंडर को रोप्स पर बॉडी स्लैम दिया। सेड्रिक ने मूव के बाद आराम से लैंड हुए। लेकिन लैंड होने के बाद उन्होंने अपनी गर्दन उठाई, और फिर वो बॉटम रोप से टकराया। हालांकि ये ज्यादा बड़ी दुर्घटना नहीं थी, लेकिन इसके बाद रेफरी तुरंत सेड्रिक के पास जाकर ये सुनिश्चित करने लगे, कहीं सेड्रिक को कुछ हुआ तो नहीं। #1 ओवन्स शो का चिन्ह लिया हुआ व्यक्ति IMG_20170105_063225 यहां पर कोई गलती नहीं हुई, लेकिन ये बड़ा ही मजेदार था, और इसलिए इसे लिस्ट में शामिल किया गया है। केविन ओवन्स को मौका मिला पहला इन रिंग इंटरव्यू लेने का। WWE काफी समय से इस सिस्टम पर निर्भर है। केविन ओवन्स के पास भी शो पर अपने अलग प्रोप थे। उनमें से एक प्रोप यूनिवर्सल चैंपियन की तरह इंसान था। हालांकि ये क्रिएटिव था लेकिन स्मैकडाउन लाइव के ला लुचाडोर प्रोप से तुलना करें तो इसकी ज्यादा चर्चा नहीं होगी। मुझे लग रहा है उस चिन्ह के पीछे बो डलास होंगे।