Ad
हाल ही में मिक फोली भूल गए थे की शो किस शहर में आयोजित किया गया है। इस पर दर्शकों ने फोली का मज़ाक बनाया। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए मामले को संभाला। जब केविन ओवन्स ने रोमन रेन्स बनाम क्रिस जेरिको के मैच से सैथ रॉलिन्स को रिंगसाइड पर आने से रोकने का आग्रह किया, तब फोली ने उसके उल्टा निर्णय लिया। मिक फोली कहना चाह रहे थे की ओवन्स को रिंगसाइड से दूर रखा जाएं, लेकिन वो जैरिको का नाम ले बैठे। रिंग में मौजूद हर व्यक्ति ने फोली की इस गलती को तुरंत सुधारा।
Edited by Staff Editor