Ad
यहां पर कोई गलती नहीं हुई, लेकिन ये बड़ा ही मजेदार था, और इसलिए इसे लिस्ट में शामिल किया गया है। केविन ओवन्स को मौका मिला पहला इन रिंग इंटरव्यू लेने का। WWE काफी समय से इस सिस्टम पर निर्भर है। केविन ओवन्स के पास भी शो पर अपने अलग प्रोप थे। उनमें से एक प्रोप यूनिवर्सल चैंपियन की तरह इंसान था। हालांकि ये क्रिएटिव था लेकिन स्मैकडाउन लाइव के ला लुचाडोर प्रोप से तुलना करें तो इसकी ज्यादा चर्चा नहीं होगी। मुझे लग रहा है उस चिन्ह के पीछे बो डलास होंगे।
Edited by Staff Editor