Raw, 31 जनवरी 2017: शो पर हुई 5 गलतियां

Mick-Foley-Raw-13117-645x370

अगर आप अभी भी रॉयल रम्बल के नशे में हैं तो उसका एक ही इलाज है, मंडे नाईट रॉ। रॉ पर समोआ जो का डेब्यू हुआ, सेमी जेन और क्रिस जैरिको के बीच कमाल का मैच देखने मिला और ब्रौन स्ट्रोमैन ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवन्स को चुनौती दी। लेकिन उस रात सब चीज़ें अच्छी नहीं थी। इस हफ्ते के शो की गलतियों में सिजेरो और रिच स्वान से हुई कुछ चूक, नाया जैक्स बनाम साशा बैंक्स के मैच में बजी घंटी का जिक्र है। क्या वो आदमी भूल गया था कि रेफरी के इशारे के बाद घंटी बजाई जाती है? ये रहे इस हफ्ते के मंडे नाईट रॉ पर हुई 5 गलतियां:


#5 मिक फॉली का सूट

मिक फॉली का फैशन से कुछ लेना देना नहीं है, लेकिन रॉ पे वो कैसा सूट पहनकर आ गए थे? उनका हरा सूट बहुत ही अलग था। शो के बाद स्टेफ़नी मैकमैहन के साथ एक प्रोमो पर उन्होंने इसका जिक्र करते हुए कहा: “आज रात मैं तुम्हें ये बताना चाहता हूँ कि मैं बेवकूफ दिख रहा हूँ, लेकिन मैं बेवकूफ हूँ नहीं।” शुक्र है स्टेफ़नी ने वहां पर फॉली की बात नहीं मानी और उनपर बरसते हुए उनके विरूध काम किया। दूसरों की बुराई करने में तो स्टेफ़नी को महारत हासिल है। #4 रोप से बच कर! IMG_20170202_124057 रॉयल रम्बल पर नेविल ने रिच स्वान को हराकर क्रूज़रवेट चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। रॉ पर नेविल का राज्याभिषेक चल रहा था और वहीं इस पूर्व क्रूज़रवेट चैंपियन ने दखल दिया और अपने री मैच की मांग की। रिच स्वान ने एकदम मर्यादित ढंग से नेविल से हाथ मिलाकर मैच की मांग की। मैच के दौरान स्वान ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्होंने काफी खतरा भी उठाया। रोप्स पर सुसाइड डाइव की तैयारी में रिच स्वान का पैर उसमें फंस गया। वहां उन्हें थोड़ी उलझन हुई लेकिन शुक्र है वो ठीक से लैंड कर गए। #3 सिजेरो का स्प्रिंगबोर्ड स्लिप IMG_20170202_140103 सिजेरो, शेमस और बेली ने मिलकर टीम बनाई और 6 व्यक्तियों के टैग टीम मैच में गैलोज़, एंडरसन और शार्लेट से सामना हुआ। तीनों चैंपियंस के खिलाफ चैलेंजर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनसे बस एक गलती हुई। स्विस सुपरमैन, टैग टीम चैंपियन को स्प्रिंगबोर्ड से बाहर करना चाहते थे, लेकिन पहले मौके पर वो इसे सही से करने में असफल रहे थे। वो एक रैसलिंग मशीन है और इसलिए उन्होंने दोबारा कोशिश की। इसके तुरंत बाद बैली ने रॉ के विमेंस को पिन कर दिया। #2 हेड सीज़र टेकडाउन से चूके IMG_20170202_140214 द स्विस सुपरमैन की यहां बुराई करना सही नहीं है, लेकिन वो हेड सीज़र टेकडाउन करते समय एंडरसन के ऊपर कूद पड़े। उन्हें जैसी क्लीयरेंस चाहिए थी वो नहीं मिली। सिजेरो सुधार करने में अच्छे हैं और टैग टीम चैंपियन को उन्होंने अच्छे से पकड़ा था और इसलिए उन्होंने इसे आर्म ड्रैग टेकडाउन में बदल दिया। #1 घंटी किसने बजाई ? IMG_20170202_140333 रॉ के सिंगल मैच में नाया जैक्स हमेशा की तरह बेचारी साशा बैंक्स के चोटिल पैर पर हमला करती रही। हमला इतना जोरदार था कि रेफरी को समय से पहले घंटी बजाने का इशारा करना पड़ा। लेकिन क्या रेफरी ने सच में इशारा किया? यहां पर समस्या ये थी की रेफरी के इशारे के पहले ही घंटी बजनम गयी। सभी की तरह रेफरी भी चौंक गए। इस घटना पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और सबकुछ नार्मल चलता रहा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications