अगर आप अभी भी रॉयल रम्बल के नशे में हैं तो उसका एक ही इलाज है, मंडे नाईट रॉ। रॉ पर समोआ जो का डेब्यू हुआ, सेमी जेन और क्रिस जैरिको के बीच कमाल का मैच देखने मिला और ब्रौन स्ट्रोमैन ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवन्स को चुनौती दी। लेकिन उस रात सब चीज़ें अच्छी नहीं थी। इस हफ्ते के शो की गलतियों में सिजेरो और रिच स्वान से हुई कुछ चूक, नाया जैक्स बनाम साशा बैंक्स के मैच में बजी घंटी का जिक्र है। क्या वो आदमी भूल गया था कि रेफरी के इशारे के बाद घंटी बजाई जाती है? ये रहे इस हफ्ते के मंडे नाईट रॉ पर हुई 5 गलतियां:
#5 मिक फॉली का सूट
1 / 5
NEXT
Published 02 Feb 2017, 14:31 IST