रॉयल रम्बल पर नेविल ने रिच स्वान को हराकर क्रूज़रवेट चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। रॉ पर नेविल का राज्याभिषेक चल रहा था और वहीं इस पूर्व क्रूज़रवेट चैंपियन ने दखल दिया और अपने री मैच की मांग की। रिच स्वान ने एकदम मर्यादित ढंग से नेविल से हाथ मिलाकर मैच की मांग की। मैच के दौरान स्वान ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्होंने काफी खतरा भी उठाया। रोप्स पर सुसाइड डाइव की तैयारी में रिच स्वान का पैर उसमें फंस गया। वहां उन्हें थोड़ी उलझन हुई लेकिन शुक्र है वो ठीक से लैंड कर गए।
Edited by Staff Editor