सिजेरो, शेमस और बेली ने मिलकर टीम बनाई और 6 व्यक्तियों के टैग टीम मैच में गैलोज़, एंडरसन और शार्लेट से सामना हुआ। तीनों चैंपियंस के खिलाफ चैलेंजर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनसे बस एक गलती हुई। स्विस सुपरमैन, टैग टीम चैंपियन को स्प्रिंगबोर्ड से बाहर करना चाहते थे, लेकिन पहले मौके पर वो इसे सही से करने में असफल रहे थे। वो एक रैसलिंग मशीन है और इसलिए उन्होंने दोबारा कोशिश की। इसके तुरंत बाद बैली ने रॉ के विमेंस को पिन कर दिया।
Edited by Staff Editor