रॉ के सिंगल मैच में नाया जैक्स हमेशा की तरह बेचारी साशा बैंक्स के चोटिल पैर पर हमला करती रही। हमला इतना जोरदार था कि रेफरी को समय से पहले घंटी बजाने का इशारा करना पड़ा। लेकिन क्या रेफरी ने सच में इशारा किया? यहां पर समस्या ये थी की रेफरी के इशारे के पहले ही घंटी बजनम गयी। सभी की तरह रेफरी भी चौंक गए। इस घटना पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और सबकुछ नार्मल चलता रहा।
Edited by Staff Editor