WWE RAW, 9 जनवरी 2017: शो पर हुई 5 गलतियां

IMG_20170111_070339

इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ पर शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर की वापसी की काफी चर्चा हो रही थी। ये दोनों सुपरस्टार्स काफी समय से WWE टीवी पर नहीं दिखे थे। द डेडमैन ने रॉ के एपिसोड पर (क्योंकि वे किसी भी ब्रैंड से बंधे नहीं है) घोषणा करी कि वे रॉयल रम्बल में हिस्सा लेंगे। वहीं शॉन माइकल्स ने रुसेव को बताया कि उन्हें पसंद नहीं है जब वे अपने पत्नी के गोल्डन ग्लोब के बारे में बातें करते हैं। शो की सबसे बड़ी हाईलाइट थी, शो का रेट्रो हिस्सा। लेकिन इस आर्टिकल में हमे शो पर की ख़राब बातों पर चर्चा करेंगे। इसे हम शो पर हुई गलतियां कहेंगे और ऐसे कई लम्हें हैं जो इस श्रेणी में आते हैं। दर्शकों के लगातार चैंत के बावजूद, शॉन माइकल्स ने "एक आखरी बार" रिंग में उतरने से मना कर दिया, और इसकी वजह समझी जा सकती है। लेकिन यहां पर ये बात समझ नहीं आती जब की वे बैकस्टेज TJP के साथ क्या कर रहे थे। मार्केटिंग के इस दुनिया में द न्यू डे ने एक ऐसी चीज़ का जिक्र किया जिसे "बूटी जूस" कहते हैं। इसे वैसे कैग में होना चाहिए था जिसे टाइटस लेकर चले गए, लेकिन आपको मालूम होता है इसे बोटल में ही मनमाने दाम पर जाना है। जूस के लेबल पर बिग ई का कार्टून भी होगा, क्योंकि वो ही पैसों का जरिया है। ये थी इस हफ्ते के शो की कुछ गलतियां जिनका जिक्र हम इस लेख में नहीं करेंगे, क्योंकि इसमें उल्लेख किये जाने के लिए दूसरे कई सेगमेंट हैं। #5 खून कैसे बहा??? इस पहेली का रहस्य जानना ज़रूरी है, कि रॉ के मुख्य इवेंट के समय क्रिस जेरिको के सर से खून कैसे बहने लगा? वीडियो को कई बार देखने के बाद पता चला की, जब रोमन रेन्स ने सुपरमैन पंच मिस कर दी तब ये घटना हुई। क्या ये रोमन के किसी गियर के कारण हुआ? इसके एक मिनट पहले रनिंग बुलडॉग एटेम्पट में रोमन रेन्स Y2J को पुश करने में सफल रहे थे। क्रिस जेरिको सीधे कोने में केविन ओवन्स से जा टकराएँ और शायद तभी उनका सिर ओवन्स के सिर से टकराया होगा। चाहे इसके पीछे कोई भी कारण हों, लेकिन यहां पर जेरिको की गलती सबके सामने आई। लेकिन कोई बात नहीं, जेरिको आखिर में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने में सफल हुए। #4 एम्मा स्टोन गोल्डन ग्लोब जीती IMG_20170111_070445 प्रोग्रामिंग में WWE कर राइटर्स हर मौके का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। ऐसी बात है तो उन्हें गोल्डन ग्लोब जैसी जानी-माने अवार्ड सेरेमनी के बारे में भरपूर जानकारी होनी चाहिए। ताकि आप प्रोमो में सही बातें कर सकें। एम्मा स्टोन सभी के जुबान पर थी और खासकर शार्लेट और रुसेव ने उस एक्ट्रेस का जिक्र भी किया। ला ला लैंड के लिए एम्मा स्टोन को सबसे अच्छी म्यूजिकल/कॉमेडी एक्ट्रेस का पुरुस्कार मिला। और ये बात मुझे ये आर्टिकल लिखने के पहले तक पता नहीं थी। #3 साइड ब्रेकर समझ नहीं आया IMG_20170111_070522 टाइटस ओ'नील न्यू डे का हिस्सा बनना चाहते हैं और हमे इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा। मैं टाइटस ओ'नील की ओर देखता हूँ और सोचता हूँ, 'विंस को मज़ाक से खींचने पर' टाइटस को और कितनी सजा मिलेगी। कब तक उन्हें और सहना पड़ेगा? पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी टाइटस ओ'नील न्यू डे का हिस्सा बनने की गुहार लगाते रहे और इस बार वे कैग रेस का हिस्सा था और कोफ़ी किंग्स्टन ने उन्हें पिन कर दिया। यहां पर गलती तब हुई जब कोफ़ी ने टॉप रोप से क्रॉसबॉडी के लिए छलांग लगाई, लेकिन टाइटस ने उन्हें पकड़कर साइड नी दे डाली। इस दौरान वे केवल डौ ही साइड ब्रेकर्स का इस्तेमाल कर सकें और उन्हें अपने आप को संभालने में काफी दिक्कत हो रही थी। आप चाहें तो इसे मात्र एक गलती कह लें, लेकिन पूर्व प्राइम टाइम प्लेयर के खिलाफ अगले मंडे नाईट रॉ के लिए बिग ई को तैयारी करनी पड़ेगी। #2 ईस्ट रिवर क्रोसिंग IMG_20170111_070602 इस हफ्ते के मंडे नाईट रॉ की एक खास बात थी, हमने शॉन को रुसेव पर उनका स्वीट चिन म्यूजिक आजमाते देखा। इससे पहले से कमज़ोर, जिंदर महल विचलित हुए और बिग कैस ने इसका फायदा उठाया। यहां पर ख़राब बात ये थी कि, HBK के सुपरकिक के बाद कैस सही से जिंदर को पकड़कर ईस्ट रिवर क्रोसिंग नहीं दे पाएं। ये गलती सबके सामने आई, लेकिन अंत में कैस ने एम्पायर एल्बो की मदद से जीत दर्ज कर डाली। #1 बच्चे को नहीं सुनना है IMG_20170111_070646 पिछले कुछ मंडे नाईट रॉ से, रॉ के कैमरामैन को बच्चों के अच्छे क्लोज अप शॉट्स नहीं मिल रहे हैं। इस हफ्ते भी ऐसा ही हुआ। ड्रियू ब्रीज़, काफी समय से न्यू ऑरलियन्स सेंटस के क्वार्टरबैक रहे हैं। करीब एक दशक से। WWE का शो उनके शहर में आया तो वे अपने बच्चों के साथ इसे देखने चले आएं। लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा, वे छोटे बच्चे करना क्या चाह रहे थे? ज़रा सोचिए जब मंडे नाईट रॉ के थीम म्यूजिक पर वो बच्चा अपना कान बंद करने की कोशिश कर रहा था, तब न्यू डे/ टाइटस के सेगमेंट पर उसका क्या हाल हुआ होगा। शायद वो बच्चा अपना सिर पकड़कर बैठा गया होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications