टाइटस ओ'नील न्यू डे का हिस्सा बनना चाहते हैं और हमे इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा। मैं टाइटस ओ'नील की ओर देखता हूँ और सोचता हूँ, 'विंस को मज़ाक से खींचने पर' टाइटस को और कितनी सजा मिलेगी। कब तक उन्हें और सहना पड़ेगा? पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी टाइटस ओ'नील न्यू डे का हिस्सा बनने की गुहार लगाते रहे और इस बार वे कैग रेस का हिस्सा था और कोफ़ी किंग्स्टन ने उन्हें पिन कर दिया। यहां पर गलती तब हुई जब कोफ़ी ने टॉप रोप से क्रॉसबॉडी के लिए छलांग लगाई, लेकिन टाइटस ने उन्हें पकड़कर साइड नी दे डाली। इस दौरान वे केवल डौ ही साइड ब्रेकर्स का इस्तेमाल कर सकें और उन्हें अपने आप को संभालने में काफी दिक्कत हो रही थी। आप चाहें तो इसे मात्र एक गलती कह लें, लेकिन पूर्व प्राइम टाइम प्लेयर के खिलाफ अगले मंडे नाईट रॉ के लिए बिग ई को तैयारी करनी पड़ेगी।