Ad
पिछले कुछ मंडे नाईट रॉ से, रॉ के कैमरामैन को बच्चों के अच्छे क्लोज अप शॉट्स नहीं मिल रहे हैं। इस हफ्ते भी ऐसा ही हुआ। ड्रियू ब्रीज़, काफी समय से न्यू ऑरलियन्स सेंटस के क्वार्टरबैक रहे हैं। करीब एक दशक से। WWE का शो उनके शहर में आया तो वे अपने बच्चों के साथ इसे देखने चले आएं। लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा, वे छोटे बच्चे करना क्या चाह रहे थे? ज़रा सोचिए जब मंडे नाईट रॉ के थीम म्यूजिक पर वो बच्चा अपना कान बंद करने की कोशिश कर रहा था, तब न्यू डे/ टाइटस के सेगमेंट पर उसका क्या हाल हुआ होगा। शायद वो बच्चा अपना सिर पकड़कर बैठा गया होगा।
Edited by Staff Editor