अगर आपने मुझे पहले बताया होता की मंडे नाईट रॉ पर स्टेफ़नी मैकमैहन, मिक फॉली से पूछेगी की वो किसे शो से निकालना चाहेंगे तो मैं शो से डर गया होता। इन दोनों के बीच अथॉरिटी एंगल बिल्कुल अच्छी नहीं है। दोनों ने ऐसा कई बार किया है। वो मुख्य इवेंट में आ जाते हैं, लेकिन यहां पर उन्होंने कमाल का काम किया।
हम हैरान है कि यहां पर सब ठीक कैसे हो गया? यहां पर मिक फॉली को निकालने का एंगल दिखाया गया, जिसमें हमेशा की तरह बहुत गलतियां थी। इसके अलावा भी हम यहां पर रॉ पर हुए बाकि गलतियों का जिक्र करेंगे। बेली ने एक किक मिस कर दिया, टीजे पर्किन्स कुछ ज्यादा ही दिखा बैठे और मिक फॉली के गंभीर सेगमेंट पर बिग ई पीछे हंसते दिखाई दिए।
ये रहे इस हफ्ते मंडे नाईट रॉ पर हुई 5 गलतियां:
#5 बिग ई बिल्कुल गंभीर नहीं हैं
मेन इवेंट में स्टेफ़नी मैकमैहन चाहती थी की मिक फॉली रॉ के किसी कमज़ोर सदस्य को बाहर निकाल दें। मिक फॉली ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहते थे और इसलिए रिंग की ओर बढ़ते हुए वो शर्मिंदगी से आगे बढ़ रहे थे।
रास्ते में कई स्टाफ मेंबर्स भी थे और साथ ही साथ वहां पर न्यू डे भी दिखी। बिग ई को कैमरा बहुत पसंद है। कैमरा जब उनकी ओर आया तब उन्होंने दुनिया को अपनी नंगी छाती दिखाई। फॉली के गंभीर सेगमेंट में ये फिट नहीं हुआ।
#4 कुछ ज्यादा ही दिख गया
ऐसा कभी सुना नहीं की किसी हील ने पिनफॉल के समय इतनी तेज़ जकड़ा हो की सबकुछ दिख जाये। लेकिन यहां पर जब टोनी नेसे ने टैग टीम मैच के समय टीजे पर्किन्स को पकड़ा तो पूर्व क्रूज़रवेट चैंपियन का हद से ज्यादा दिख गया।
टीजे एक अच्छे रैसलर हैं और इसलिए कई लोग इसे ना समझी में की गयी गलती समझेंगे। टीजे पर्किन्स के कई चाहनेवाले हैं जो इसे अलग नज़र से देखेंगे।
#3. डेवारी की रफ़ लैंडिंग
ऑस्टिन एरीज वापस एक्शन में लौट चुके हैं और ये कमाल की बात है। वो सीधे आगे बढ़ रहे हैं और उनका सामना क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया पर नेविल से होगा। लेकिन उसके पहले उन्हें कुछ अच्छे रैसलर्स से मुकाबला करना चाहिए। ऐसा ही हुआ इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ पर।
बेचारे एरिया डैवरी। उनके स्पिनब्रेकर के बाद एरीज ने उन्हें सुप्लेक्स दिया और वो सिर के बल जा गिरे। एरीज ने मुकाबले को जीत लिया और ख़ुशी की बात है कि डैवरी की सिर सलामत है।
#2. बेली किक से चूकी
यहां पर अच्छा हुआ की नाया जैक्स को किक करने से बेली चूक गयी, नहीं तो उन्हें नाया के सिर पर हमला करना पड़ता। ये चूक साफ़ दिखाई दी और इसपर कोरी ग्रेव्स को कमेंट करना पड़ा। उन्होंने कहा, "लगता है बेली हवे में किक कर रही हैं।"
हालांकि ये गलती ज्यादा बड़ी नहीं थी। लेकिन बेली के मोमेंटम को देखते हुए ये गलती सबको नज़र आई। नाया जैक्स के खिलाफ उनकी बुरी तरह से हार हुई और रेफरी को मैच रुकवाना पड़ा। इसके एक हफ्ते पहले वो साशा बैंक्स के खिलाफ टैप आउट कर चुकी हैं। बेली में वो चैंपियन वाली बात नहीं दिख रही।
#1. क्या वो ऐसा कर सकते हैं?
मैं झूठ नहीं बोल रहा, मिक फोली जानते थे वो किसे कंपनी से बाहर कर रहे हैं, वो अपना खुद का नाम लेने वाले थे। लेकिन आखरी समय पर अपना इरादा बदलते हुए फॉली ने स्टेफ़नी मैकमैहन का नाम ले लिया। इस पर दर्शकों ने जोरदार चीयर किया।
लेकिन क्या मिक फोली ऐसा करेंगे, जी नहीं। स्टेफ़नी और उनके पति ट्रिपल एच के साथ फॉली की जुबानी जंग हुई। सच कहूं तो इस सेगमेंट में मिक फॉली मजबूत दिखाई दिए और ट्रिपल एच अपने पुराने दोस्त, मिस्टर सोको से भी मिले।
भले ही पूरे समय मिक फॉली का कंपनी में समय ज्यादा अच्छा न रहा हो, लेकिन जाते जाते उन्होंने दर्शकों को खुश होने का एक लम्हा ज़रूर दिया।
लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी