Ad
यहां पर अच्छा हुआ की नाया जैक्स को किक करने से बेली चूक गयी, नहीं तो उन्हें नाया के सिर पर हमला करना पड़ता। ये चूक साफ़ दिखाई दी और इसपर कोरी ग्रेव्स को कमेंट करना पड़ा। उन्होंने कहा, "लगता है बेली हवे में किक कर रही हैं।" हालांकि ये गलती ज्यादा बड़ी नहीं थी। लेकिन बेली के मोमेंटम को देखते हुए ये गलती सबको नज़र आई। नाया जैक्स के खिलाफ उनकी बुरी तरह से हार हुई और रेफरी को मैच रुकवाना पड़ा। इसके एक हफ्ते पहले वो साशा बैंक्स के खिलाफ टैप आउट कर चुकी हैं। बेली में वो चैंपियन वाली बात नहीं दिख रही।
Edited by Staff Editor