रैसलमेनिया 33 की शुरुआत होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है और इसलिए WWE इस शो को शानदार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। रैसलमेनिया 33 से पहले आखिरी रॉ का एपिसोड फिलाडेल्फिया, पेन्सिलवेनिया में हुआ। आमतौर पर WWE में इतना क्राउड देखा जाता है जितना रॉ के इस एपिसोड पर देखा गया। इस एपिसोड के अतिंम समय में बिल्डअप होने के बाद फैंस की तेज आवाज सुनी गई। इस एपिसोड पर कई शानदार चीजें देखने को मिली, ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के बीच कॉन्ट्रैक्ट देखने को मिला, जबकि इसके अलावा इस शो के दौरान भी कई गलतियां देखने को मिली। WWE ने इस शो को बेहतर बनाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं होपाए। WWE को रैसलमेनिया 33 से पहले इस रॉ के आखिरी एपिसोड को और अच्छा बनाने की कोशिश करनी चाहिए थी, नज़र डालते है रॉ के 27 मार्च 2017 को हुए शो के दौरान हुई 5 बड़ी गलतियाें पर:
देर से की गई प्रतिक्रिया
इस हफ्ते की रॉ की शुरुआत एक कमजोर सैगमेंट के साथ हुई। बेली, साशा, शार्लेट और नाया जैक्स के साथ इसकी शुरुआत हुईं। वैसे आपको बता दे इनमें से कोई भी विमेंस रैसलर अपने माइक कौशल पर खरी नहीं उतरी। शुरुआता प्रोमो के दौरान साश बैंक ने मेनिया हाइप को ज्वाइंन किया। इसमें उनके साथ शार्लेट और बेली थी। इसके बाद साशा ने कमेंट करते हुए कहा कि वह बेली को न केवल अभी बल्कि इस रविवार को होने वाले रैसलमेनिया 33 पर भी हरा देंगी। इसके बाद बेली ने अपनी प्रतिक्रिया देने में वक्त लगा दिया, ऐसा लगा जैसे बेली ने इस पर ध्यान नहीं दिया हो।
ज़ैक गोवेन की एक बार जीत
ट्रिपल एच और सेथ रोलिंस ने अपने गैर-स्वीकृत मैच के लिए अनुबंध बनाया और गैरकानूनी समझौते पर साइन किए। इसके बाद एक अपरिहार्य पोस्ट-मैच विवाद हुआ, लेकिन इस सेगमेंट के भाषण वाले भाग के दौरान ट्रिपल एच द्वारा एक ऐसा दावा किया गया जो पूरी तरह से सच्चा नहीं था। ट्रिपल एच ने ज़ैक गोवेन के ऊपर एक बयान दिया कि उन्होनें कहा कि एक पैर वाला आदमी WWE में कभी एक भी जीत नहीं सकता, क्या ट्रिपल एच के इस दावें में सच्चाई थी, हालांकि गोवेन ने WWE बहुत सफलता हासिल नहीं कि लेकिन आधिकारिक रूप से ब्रोकन हार्डी से 2003 में नो मर्सी में जीत हासिल की थी।
अच्छा साइन या बुरा साइन?
एंजो और बिग कैस जब रविवार को होने वाले रैसलमेनिया पर अपने रोल के बारे में बात कर रहे थे तभी एक फैन के हाथ में एक पोस्टर था जिसमें लिखा था "पेज कॉल मी"। हमें लगता है किसी को जाकर उसे वहां से हटा देना चाहिए क्योंकि उसे वहां खड़े होने का मौका नहीं देना था। इसके बाद उस फैन ने अपने पोस्टर पर एक और ऐसी चीज लिखी जो काफी प्रभावित करने वाली थी, इस बार उस फैन ने लिखा था "पेज +2"। हाल ही में पेज की आप्पतिजनक फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई थी।
सैमी जैन की जीत
सैमी जैन और केविन ओवंस के बीच हुए मैच में सैमी ने जीत हासिल की, लेकिन ऐसा लगता है कि फैंस इससे खुश नहीं थे। सैमी इस जीत के बाद आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के लिए क्वॉलिफाई कर गए है। सैमी के केविन को पिनफाल देने के बाद फैंस की इस पर प्रतिक्रिया अच्छी नहीं थी, लेकिन WWE ने दो ऐसी लड़कियों को कैमरे पर खोज लिया जिनमें से एक के चेहरे पर इस मैच के बाद थोड़ी सी मुस्कान थी।
अंडरटेकर की सरप्राइज एंट्री
हमें लगता है साधारण रुप से अंडरटेकर रिंग में आने के लिए चल कर आते है जब लाइट डिम होती है। एक सवाल यह भी उठता है कि अंडरटेकर रिंग के अंदर कितने समय तक थे। लेकिन इस बार वह रिंग के नीचें से निकल आएं। एंट्री के समय सबसे बड़ी गलती तब हुई जब अंडरटेकर रिंग में एंट्री कर रहे तभी एक उनकी एक किक प्रोडक्शन मेंबर को लग गई। शुक्र है कि डेडमैन की किक ज्यादा हार्ड नहीं थी और प्रोडक्शन मेंबर को चोट नहीं लगी।