रैसलमेनिया 33 की शुरुआत होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है और इसलिए WWE इस शो को शानदार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। रैसलमेनिया 33 से पहले आखिरी रॉ का एपिसोड फिलाडेल्फिया, पेन्सिलवेनिया में हुआ। आमतौर पर WWE में इतना क्राउड देखा जाता है जितना रॉ के इस एपिसोड पर देखा गया। इस एपिसोड के अतिंम समय में बिल्डअप होने के बाद फैंस की तेज आवाज सुनी गई। इस एपिसोड पर कई शानदार चीजें देखने को मिली, ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के बीच कॉन्ट्रैक्ट देखने को मिला, जबकि इसके अलावा इस शो के दौरान भी कई गलतियां देखने को मिली। WWE ने इस शो को बेहतर बनाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं होपाए। WWE को रैसलमेनिया 33 से पहले इस रॉ के आखिरी एपिसोड को और अच्छा बनाने की कोशिश करनी चाहिए थी, नज़र डालते है रॉ के 27 मार्च 2017 को हुए शो के दौरान हुई 5 बड़ी गलतियाें पर: देर से की गई प्रतिक्रिया इस हफ्ते की रॉ की शुरुआत एक कमजोर सैगमेंट के साथ हुई। बेली, साशा, शार्लेट और नाया जैक्स के साथ इसकी शुरुआत हुईं। वैसे आपको बता दे इनमें से कोई भी विमेंस रैसलर अपने माइक कौशल पर खरी नहीं उतरी। शुरुआता प्रोमो के दौरान साश बैंक ने मेनिया हाइप को ज्वाइंन किया। इसमें उनके साथ शार्लेट और बेली थी। इसके बाद साशा ने कमेंट करते हुए कहा कि वह बेली को न केवल अभी बल्कि इस रविवार को होने वाले रैसलमेनिया 33 पर भी हरा देंगी। इसके बाद बेली ने अपनी प्रतिक्रिया देने में वक्त लगा दिया, ऐसा लगा जैसे बेली ने इस पर ध्यान नहीं दिया हो।