अंडरटेकर की सरप्राइज एंट्री
Ad
हमें लगता है साधारण रुप से अंडरटेकर रिंग में आने के लिए चल कर आते है जब लाइट डिम होती है। एक सवाल यह भी उठता है कि अंडरटेकर रिंग के अंदर कितने समय तक थे। लेकिन इस बार वह रिंग के नीचें से निकल आएं। एंट्री के समय सबसे बड़ी गलती तब हुई जब अंडरटेकर रिंग में एंट्री कर रहे तभी एक उनकी एक किक प्रोडक्शन मेंबर को लग गई। शुक्र है कि डेडमैन की किक ज्यादा हार्ड नहीं थी और प्रोडक्शन मेंबर को चोट नहीं लगी।
Edited by Staff Editor