WWE RAW, 1 मई 2017: शो पर हुई 5 गलतियां

IMG_20170502_224320

रविवार को हुए पेबैक के बाद हमे मंडे नाईट रॉ देखने मिला और हम कह सकते हैं कि मैच दिलचस्प था। हालांकि शो का ज्यादातर ध्यान इंटेकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप के लिए नंबर एक कंटेंडर के ट्रिपल थ्रेट मैच पर था। ख़िताब के दावेदार को देखते हुए मैच का स्तर बढ़ गया। हालांकि ऐसी रात जहां पर WWE साल का सबसे अच्छा मैच देती हैं, वहां पर भी उनसे गलती हो सकती है। यहां पर हम इस हफ्ते के मंडे नाईट रॉ पर हुई 5 बड़ी गलतियां आपको गिनवाएँगे:

Ad

#5 कर्ट एंगल को कॉल करना

डीन एम्ब्रोज़ के पास कर्ट एंगल का फ़ोन नंबर है और इस बात से खुद कर्ट एंगल हैरान हैं। कर्ट एंगल से बात करने के पहले डीन एम्ब्रोज़ ने कहा, "मुझे तुम्हारा नंबर मिक फॉली ने दिया।" क्या यहां पर सच मे मिक फॉली ने उन्हें नंबर दिया? इसके एक मिनट बाद जब सेगमेंट खत्म हो चुका था तब अनाउंसर ने डीन एम्ब्रोज़ द्वारा कही बात का उल्टी बात बताया। माइकल कोल ने कहा, “बुकर टी, शुक्र है एम्ब्रोज़ के पास उनका नंबर था।” इसपर बुकर टी ने जवाब दिया, "हां मैंने ही डॉय था।" तो फिर डीन एम्ब्रोज़ को कर्ट एंगल का नंबर किसने दिया? मिक फॉली? बुकर टी? या कोई और। #4 लॉकर रूम में कैमरा? IMG_20170502_224417 ज़रा सोचिए लॉकर रूम में कैमरे रखें हैं, लेकिन कोई इंटरव्यू नहीं चल रहा। सुनकर थोड़ा अजीब लगा ना? ऐसा कब से होने लगा? ये बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। यहां पर हैरानी तब हुई जब सैथ रॉलिन्स ने डीन एम्ब्रोज़ के साथ बात चीत के बीच कैमरे को देखकर आपत्ति जताई। सैथ को लगा वहां कैमरे की कोई ज़रूरत नहीं हैं। ज़रा सोचिए कितनी बार बैकस्टेज बातें बिना आधिकारिक रूप से दर्शकों को न जाने कितनी बार सुनाई जा चुकी है। रैसलर्स कई बार कैमरे की ओर ध्यान दिए बिना ही अपने राज़ एक दूसरे को बताया करते थे। #3 बीच बॉल मेनिया IMG_20170502_224553 यहां पर तो मैं पूरी तरह से टाइटस ब्रैंड के साथ हूँ। अपोलो क्रुज बिना ज्यादा सोच विचार किये, इस साझेदारी का हिस्सा बन सकते हैं। इससे उनके करियर को एक बहुत बड़ा पुश मिलेगा। टाइटस और अपोलो ने इस सेगमेंट से मेरा दिल जीत लिया, लेकिन फिर सैक्रामेंटो के दर्शकों के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता। जब क्रुज, टाइटस के पुराने साथी हीथ स्लेटर के विरुद्ध रैसलिंग कर रहे थे, तब हमने दर्शकों के बीच कहीं बीच बॉल को उछलते हुए देखा। रेफरी के दाहिने ओर दिखए आपको दिखेगा। हालांकि कुछ समय बाद बीच बॉल को अंत हो गया और इसपर दर्शकों की प्रतिक्रिया का कोई अर्थ नहीं था। #2 ब्लॉकबस्टर ?? IMG_20170502_224712 रॉ के मेन इवेंट के आखरी चरण में सैथ रॉलिन्स ने अपने विरोधियों के खिलाफ डबल ब्लॉकबस्टर इस्तेमाल करने की कोशिश की। दोनों मिज़ और फिन बैलर ने मूव को सही ढंग से पूरा किया, लेकिन सैथ रॉलिन्स फिन को यहां पकड़ने से चुक गए थे। स्लो मोशन में देखने से पता चलेगा कि यहां पर सैथ रॉलिन्स, फिन बैलर के गर्दन के पास से उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद सैथ रॉलिन्स ने फिन बैलर पर फ्रॉग स्प्लैश इस्तेमाल किया जो अपने आप मे एक बड़ी बात थी। उन्हें लगभग पिन फॉल मिल ही गया था। #1 खतरनाक टकराव IMG_20170502_224825 रॉ के मेन इवेंट ट्रिपल थ्रेट मैच के शुरुआती समय मे सैथ रॉलिन्स ने फिन बैलर के खिलाफ स्प्रिंगबोर्ड अटैक आजमाने की कोशिश की। वैसे इस तरह के सेटअप पर वो अक्सर नी स्ट्राइक करते हैं। इस बार उन्होंने क्रॉसबॉडी ब्लॉक इस्तेमाल करने की कोशिश की। वैसे यहां पर फिन बैलर ने भी नी स्ट्राइक के बारे में सोचा था, क्योंकि क्रॉसबॉडी ब्लॉक के लिए वो खुद तैयार नहीं थे। रॉलिन्स सीधे जाकर बैलर के सिर पर जा टकराएं और फिर इसे लेकर अनाउंस टीम को भी चिंता होने लगी। वैसे यहां पर कोई दुर्घटना नहीं हुई, लेकिन हमारे पहले यूनिवर्सल चैंपियन को लेकर हमे चिंता होने लगी। इसलिए इसे पहले स्थान पर रखा गया है। लेखक: मिच निकेलसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications