Ad
रॉ के मेन इवेंट के आखरी चरण में सैथ रॉलिन्स ने अपने विरोधियों के खिलाफ डबल ब्लॉकबस्टर इस्तेमाल करने की कोशिश की। दोनों मिज़ और फिन बैलर ने मूव को सही ढंग से पूरा किया, लेकिन सैथ रॉलिन्स फिन को यहां पकड़ने से चुक गए थे। स्लो मोशन में देखने से पता चलेगा कि यहां पर सैथ रॉलिन्स, फिन बैलर के गर्दन के पास से उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद सैथ रॉलिन्स ने फिन बैलर पर फ्रॉग स्प्लैश इस्तेमाल किया जो अपने आप मे एक बड़ी बात थी। उन्हें लगभग पिन फॉल मिल ही गया था।
Edited by Staff Editor